Nifty Outlook: निफ्टी ने मंगलवार को हरे निशान में सुधार शुरुआत की। लेकिन, पिछले सत्र के उलट इंडेक्स ज्यादातर समय सीमित दायरे में रहा। यह 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को कायम नहीं रख सका। निफ्टी ने लगातार दूसरे दिन इंट्राडे में इसे पार किया, लेकिन अंत में वापस गिरकर 103 अंकों की बढ़त के साथ 24,981 अंक पर बंद हुआ।
अब बुधवार, 20 अगस्त को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को बाजार में क्या खास हुआ।
ऑटो सेक्टर में जोरदार तेजी
अगर सेक्टर के हिसाब से देखें, तो ऑटो सेक्टर ने रैली की अगुआई की। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 10 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा। इसे दिवाली से पहले GST में कटौती की उम्मीदों से बल मिला। ऑयल और गैस स्टॉक्स ने सप्लाई से जुड़ी चिंता कम होने के बाद लगातार दूसरे सत्र में तेजी दिखाई। कंज्यूमर सेंट्रिक सेक्टर भी GST रिफॉर्म्स, अच्छे मानसून और त्योहारी खर्च की उम्मीद में चढ़ गए।
बुधवार को क्या खास होगा
वैश्विक स्तर पर ध्यान अब ब्रिटेन और यूरोजोन CPI प्रिंट और बुधवार को अमेरिकी फेड के मिनट्स पर केंद्रित रहेगा। बुधवार को ट्रेडर्स गेमिंग स्टॉक्स पर भी नजर रखेंगे, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी दे दी है।
एक्सपर्ट की क्या राय है
एनालिस्टों का मानना है कि निफ्टी में पॉजिटिव ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा। मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि सेक्टर-स्पेशल राहत उपाय, सरकार की नीतिगत मदद और मजबूत इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टमेंट फ्लो शॉर्ट टर्म में तेजी की वजह बन सकता है।
एंजल वन के राजेश भोसले ने बताया कि इंट्राडे गिरावट को बाजार आसानी से संभाल रहा है। उन्होंने बाय-ऑन-डिप्स यानी गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह दी। उनके अनुसार, निफ्टी 25,150 तक पहुंच सकता है, और अगर यह स्तर पार कर गया तो आगे 25,670 तक की तेजी मुमकिन है।
HDFC सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अल्पावधि में 25,300 के स्तर तक जा सकता है, जबकि तुरंत सपोर्ट 24,850 पर देखा जा रहा है।
Stocks to Watch: बुधवार 20 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
24,800 के ऊपर तेजी का संकेत
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन ने 24,850 को मजबूत सपोर्ट बताया है। वहीं रेजिस्टेंस 25,020 के आसपास है, जो 50-दिन के मूविंग एवरेज (50-DMA) से मेल खाता है। अगर निफ्टी इस स्तर को पार कर जाता है तो अगली तेजी 25,100 से 25,300 तक जा सकती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि 21-दिन का मूविंग एवरेज (21-DMA) 24,770 के लेवल पर शॉर्ट टर्म के लिए अहम सपोर्ट बना हुआ है।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने भी यही स्तर साझा किए। उन्होंने कहा कि जब तक निफ्टी 24,800 के ऊपर बना रहता है, बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव रहेगा। अगर निफ्टी 25,000 के ऊपर लगातार ट्रेड करता है, तो बाजार की ताकत और बढ़ सकती है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com