Ganesh Chaturthi 2025: नए काम की शुरुआत हो या फिर किसी नए घर में प्रवेश करना हो या फिर गण्श चतुर्थी का त्योहार हो, इस दौरान गणपति की सही मूर्ति की स्थापना बहुत मायने रखती है.
गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है, इस दिन घर, पंडाल, मंदिरों में 10 दिन के लिए गणेश जी विराजमान होंगे. शुभ, लाभ, सुख, समृद्धि, बुद्धि के देवता गणपति जी का आशीर्वाद पाने के लिए गणेश चतुर्थी पर घर में सिंदूर या सफेद रंग कौन से गणेश प्रतिमा की स्थापना करना चाहिए आइए जानते हैं.
घर में कौन से सिंदूरी या सफेद रंग के गणपति स्थापित करें ?
वास्तु के अनुसार, प्राकृतिक पत्थर से बनी गणेश प्रतिमा के ये दोनों रूप किसी भी घर के लिए शुभ हैं, घर में सफेद रंग के गणपति की स्थापना करना बेहद शुभ माना जाता है. इसके प्रभाव से अच्छी ऊर्जा, सद्भाव, सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद मिलता है. .
वहीं अगर बात करें सिंदूर गणेश की तो इनकी स्थापना आत्म-विकास के उद्देश्य से काम करने वाले व्यक्तियों को करनी चाहिए. इससे समस्त कार्य सिद्ध होते हैं साथ ही अनचाही इच्छाएं जल्द पूर्ण होती है.
न करें ये गलती
घर में गणेश की केवल एक मूर्ति रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि मानक वास्तु दिशानिर्देशों के अनुसार घर में अतिरिक्त मूर्तियाँ रखने की सलाह नहीं दी जाती है.
गणेश चतुर्थी पर किस समय करें स्थापना
गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना दोपहर के समय करें , कलश भी स्थापित करें. लकड़ी की चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाकर मूर्ति की स्थापना करें. दिनभर जलीय आहार ग्रहण करें अथवा केवल फलाहार करें. सायंकाल गणेश जी की यथा शक्ति पूजा करें. घी का दीपक जलाएं.
Masik Shivratri 2025: भादो मासिक शिवरात्र पर गुरु पुष्य योग, जानें डेट, शिव पूजा संग करें ये काम, बढ़ेगी सुख-समृद्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com