‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का गलत डेटा दिया, माफी मांगता हूं’, क्या है मामला‌? SC ने भी खारिज की याचिका

Maharashtra Assembly Election: सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के प्रोफेसर संजय कुमार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के डेटा को लेकर माफी मांगी है। संजय कुमार ने गत 17 अगस्त 2025 को एक ट्वीट करके चुनाव डेटा बताया था, जो गलत था। खुद संजय कुमार ने इसे गलत बताया।

संजय कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने 17 अगस्त वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2024 के डेटा की तुलना करते समय गलती हुई है। डेटा को हमारी डेटा टीम ने ही गलत पढ़ा, लेकिन अब ट्वीट को हटा दिया गया है। किसी भी प्रकार की गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था।

—विज्ञापन—

राहुल गांधी पर भड़के अमित मालवीय

BJP के अमित मालवीय ने संजय कुमार के माफीनामे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि CSDS वह संस्थान, जिसके द्वारा जारी किए गए चुनाव आंकड़ों पर भरोसा करके राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के वोटरों को बदनाम किया, अब उस संस्थान का अध्यक्ष खुद मान रहा है कि उसके द्वारा जारी किए गए आंकड़े गलत थे। अब राहुल गांधी और कांग्रेस क्या कहती है, जिन्होंने बेहद शर्मनाक तरीके से चुनाव आयोग को टारगेट किया। असली वोटरों को फर्जी वोटर करार दिया। राहुल गांधी को तुरंत बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

—विज्ञापन—

वोटरों की संख्या बढ़ने का है मामला

बता दें कि CSDS प्रोफेसर संजय कुमार ने 17 अगस्त 2025 को अपने X पर एक पोस्ट लिखी थी। पोस्ट में दावा किया था कि महाराष्ट्र के कुछ विधानसभा क्षेत्रों जैसे नासिक वेस्ट और हिंगना में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 के बीच वोटरों की संख्या में असामान्य वृद्धि हुई है। उनके द्वारा जारी किए डेटा के आधार पर ही विपक्षी दलों और कांग्रेस ने चुनाव आयोग (ECI) पर वोट चोरी करने और वोटर लिस्ट में हेरफेर कराने का आरोप लगा दिया, लेकिन अब संजय कुमार ने अपने उसी डेटा के लिए माफी मांगी है।

Read More at hindi.news24online.com