भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go! मात्र इतने रुपये में मिलेगा सब्सक्रिप्शन, जानें पुराने मॉडल से कितना अलग है

ChatGPT Go: OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए सस्ता विकल्प पेश किया है. कंपनी ने ChatGPT Go नामक नया सब्सक्रिप्शन शुरू किया है जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह रखी गई है. यह प्लान भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया है और इसमें यूज़र्स को फ्री वर्ज़न की तुलना में 10 गुना अधिक मैसेज लिमिट, बेहतर इमेज जेनरेशन, इमेज अपलोड और दोगुनी मेमोरी मिलती है. खास बात यह है कि अब सभी ChatGPT प्लान भारतीय रुपये में उपलब्ध हैं और भुगतान सीधे UPI से भी किया जा सकता है.

ChatGPT Go क्या है?

यह सब्सक्रिप्शन खासतौर पर भारतीय मार्केट में OpenAI के सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाने के लिए लाया गया है. 399 रुपये प्रति माह की कीमत पर मिलने वाला यह प्लान यूज़र्स को GPT-5 स्टैंडर्ड मॉडल तक विस्तारित एक्सेस देता है. कंपनी का कहना है कि भारत में मिले अनुभव और फीडबैक के आधार पर ही आगे इसे अन्य देशों में उपलब्ध कराया जाएगा.

Plus और Pro से कितना अलग

OpenAI ने फिलहाल ChatGPT Go की सटीक लिमिट्स साझा नहीं की हैं लेकिन इतना साफ किया है कि इसमें 10 गुना ज्यादा मैसेजिंग की सुविधा दी गई है. हालांकि, इस प्लान में ChatGPT की नई पर्सनैलिटी फीचर शामिल नहीं है जो GPT-5 लॉन्च के साथ सभी पेड यूज़र्स को दिया गया था.

कंपनी की जानकारी के मुताबिक, ChatGPT का फ्री वर्ज़न यूज़र्स को हर 5 घंटे में सिर्फ 10 क्वेरी GPT-5 स्टैंडर्ड मॉडल पर और रोजाना 1 क्वेरी GPT-5 थिंकिंग मॉडल पर करने की अनुमति देता है. इसके मुकाबले ChatGPT Plus में यूज़र्स को हर 3 घंटे में 160 मैसेज GPT-5 स्टैंडर्ड मॉडल पर और हफ्ते में 3,000 क्वेरी GPT-5 थिंकिंग मॉडल पर मिलते हैं.

वहीं, ChatGPT Pro और Team सब्सक्राइबर्स को GPT-5 थिंकिंग और स्टैंडर्ड मॉडल्स के साथ GPT-5 Pro मॉडल तक भी अनलिमिटेड एक्सेस दिया जाता है, लेकिन कंपनी ने “abuse guardrails” भी लागू किए हैं ताकि इसका दुरुपयोग न हो.

भारत में सभी ChatGPT प्लान की कीमतें

ChatGPT Go– 399 रुपये प्रति माह

ChatGPT Plus– 1,999 रुपये प्रति माह

ChatGPT Pro– 19,900 रुपये प्रति माह

ChatGPT Team– 2,599 रुपये प्रति माह (प्रति यूज़र, GST अतिरिक्त)

यह भी पढ़ें:

Amazon या Flipkart! कहां ज्यादा सस्ता मिलेगा Google Pixel 9 Pro XL, जानें कितनी होगी बचत

Read More at www.abplive.com