Budh Grah weak: बुध ग्रह कमजोर कहीं ये संकेत तो नहीं? जानें कमजोर बुध के लक्षण, उपाय और जीवन पर असर!

Budh Weak Lakshan: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नौ ग्रहों की दशा मानव जीवन को प्रभावित करती है. कुंडली में ग्रह मजबूत हो तो जातक का जीवन भी बेहतर होता है. लेकिन कुंडली में कमजोर ग्रह होने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इन्हीं नव ग्रहों में से एक ग्रह बुध भी है. जिसका संबंध बुद्धि, वाणी और त्वचा से होता है.

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि और वाणी का प्रधान भी कहा जाता है. ऐसे में अगर आप बार-बार किसी बात को लेकर बुरा महसूस करते हैं, दस लोगों से बात करने में डरते हैं या किसी भी तरह की बात को लेकर ओवरथिंक यानी ज्यादा सोचते हैं, तो इसका मतलब आपका बुध खराब है.

बुध खराब होने से जीवन में भ्रम, डर और खुद को लेकर कई तरह के संदेह पैदा होते हैं. ऐसे में आज जानते हैं बुध को मजबूत कैसे किया जाए और किन उपायों से किया जाए?

जब बुध कमजोर हो (When Mercury is weak)
बुध कमजोर होने पर हर छोटी-छोटी बातों पर ओवरथिंक करना. जो चीज संभव भी ना हो उसके बारे में सोचते जाना और गलत निर्णय लेना. किसी को अपनी बात अच्छे से जाहिर न कर पाना.

इसके साथ ही लोग क्या सोचेंगे, इस डर में जीना ही बुध कमजोर होने के लक्षण हैं. जिसके कारण जीवन में हमेशा डर, भ्रम और मानसिक अवसाद बना रहता है. 

बुध खराब का असल जिंदगी पर असर (Effect of bad Mercury on life)

  • किसी चीज को लेकर बार-बार सोच बदलना
  • अपने द्वारा लिए गए निर्णय पर पछताना
  • मन में पब्लिक स्पीकिंग का डर बैठ जाना.
  • गलत तरह की चीजों पर जल्दी भरोसा कर लेना.
  • मैं क्या कर रहा हूं! इस तरह के विचार से खुद का आत्मविश्वास कम करना. 

कुंडली में बुध खराब होने के संकेत (Signs of bad Mercury in kundli)

  • जब कुंडली में बुध दुश्मन का संकेत देता हो.
  • कुंडली में राहु और मंगल एक साथ हो तब बुध से जुड़ी समस्याएं देखने को मिलती है. 
  • 6ठें, 8वें और 12वें घर में बुध प्रभावित हो.
  • बुध और चंद्रमा एक साथ हो तभी बुध से जुड़ी समस्याएं होती है.

कमजोर बुध को ठीक कैसे करें?

  • प्रत्येक बुधवार मूंग का दान करें. 
  • हरे पेन से अपने अंदर उठने वाली भावनाओं को लिखना शुरू करें. 
  • तुलसी के पौधे को प्रतिदिन जल अर्पित करें. 
  • “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. 
  • कोई ऐसा काम करें जिसमें आपकी कम्युनिकेशन और लिखने वाली स्किल डेवलप हो. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.a

Read More at www.abplive.com