Zelensky-Putin: डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मीटिंग पर पूरी दुनिया की नजरें थीं। इसके पहले ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी। दोनों ही मीटिंग्स ट्रंप के हिसाब से सफल रहीं। हालांकि, ये बात अलग है कि अभी तक जंग में सीजफायर को लेकर कोई समझौता नहीं हो पाया है। पहली मीटिंग में जंग खत्म करने के लिए पुतिन ने जेलेंस्की के सामने कुछ शर्तें रखी थीं। वहीं अब जेलेंस्की ने पुतिन के सामने तीन शर्तें रख दी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह इन शर्तों पर निर्भर करता है कि आगे की बातचीत होगी कि नहीं, क्योंकि जो पुतिन ने मांग की है उसको जेलेंस्की मानने को तैयार नहीं हैं।
क्या हैं जेलेंस्की की शर्तें?
ट्रंप के साथ मीटिंग में कुछ बातों पर सहमति बनी है। इसमें जंग रोकने के लिए जेलेंस्की ने भी पुतिन की तरह ही कुछ शर्तें रख दी हैं। जेलेंस्की ने जंग खत्म करने के लिए पहली शर्त यूक्रेन को सिक्योरिटी गारंटी और तीसरी शर्त यूक्रेन को अपनी सेना बढ़ाने की आजादी देना है। वहीं, तीसरी शर्त शांति बहाली के बाद देश में चुनाव कराने की रखी गई है। इन शर्तों को पुतिन मानेंगे या नहीं, ये ट्रंप के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।
ये भी पढ़ें: ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग के बीच अमेरिका के एयर फोर्स चीफ की बड़ी घोषणा, नवंबर में हो जाएंगे रिटायर
कहां आ सकती है समस्या?
डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकाते के दौरान पुतिन ने जंग रोकने के लिए यूक्रेन के सामने कुछ शर्तें रख दी थीं। उन्होंने कहा था अगर यूक्रेन डोनेट्स्क और अन्य क्षेत्रों को छोड़ दे तो वह इस बारे में सोच सकता है। साथ ही, पुतिन ने दूसरी शर्त क्रीमिया पर रूस का नियंत्रण पाने की बात कही। वहीं, उनकी तीसरी शर्त थी कि यूक्रेन को नाटो में शामिल न किया जाए। वहीं, जेलेंस्की ने इन शर्तों को मानने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि अगर हम क्षेत्रों को छोड़ते हैं तो इससे वहां पर पूरा कंट्रोल रूस का हो जाएगा, जो यूक्रेन नहीं चाहता है।
क्या होगा आगे का रास्ता?
अब जो शर्तें जेलेंस्की ने रखी हैं, वे सभी पुतिन की शर्तों के विपरीत हैं। जिस तरह से पुतिन की शर्तों को जेलेस्की ने मानने से इनकार कर दिया था, वैसे ही मुमकिन है कि पुतिन भी जेलेंस्की की शर्तों को मानने से इनकार कर सकते हैं। इन शर्तों के मानने के बाद ही अगली मीटिंग होगी कि नहीं इसका फैसला हो सकता है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप की पुतिन और जेलेंस्की के साथ सफल रही मीटिंग, भारत पर लगा अतिरिक्त टैरिफ हटाया जाएगा?
Read More at hindi.news24online.com