3 Idiots में ‘कहना क्या चाहते हो’ बोलने वाले प्रोफेसर अच्युत पोद्दार का निधन, 91 की उम्र में बुझा एक्टिंग का सितारा

3 Idiots: बॉलीवुड से आई एक दुखद खबर ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. दिग्गज अभिनेता अच्युत पोद्दार, जिन्होंने 3 Idiots फिल्म में प्रोफेसर का रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था, अब इस दुनिया में नहीं रहे. 91 साल के अच्युत पोद्दार ने 18 अगस्त 2025 को ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में अपनी आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अच्युत पोद्दार पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें ठाणे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया. 19 अगस्त को ठाणे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

फिल्मों और टीवी की दुनिया में बड़ा नाम

अच्युत पोद्दार उन कलाकारों में से थे, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत काफी देर से की, लेकिन फिर भी हर किरदार को अपने अभिनय से खास बना दिया. फिल्मों में आने से पहले वे भारतीय सेना और इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी कर चुके थे. इसके बाद 80 के दशक में उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गए. अच्युत पोद्दार का फिल्मी सफर बेहद लंबा और यादगार रहा. उन्होंने आक्रोश, अर्ध सत्य, तेजाब, परिंदा, दिलवाले, ये दिल्लगी, रंगीला, वास्तव, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2 जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

शानदार फिल्मी सफर

आमिर खान की साल 2009 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 3 Idiots में उनका प्रोफेसर का किरदार और उनका डायलॉग ‘कहना क्या चाहते हो?’ आज भी लोगों को हंसाता है. उन्होंने अपने करियर में सिर्फ फिल्मों में नहीं, बल्कि टीवी की दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ी. वागले की दुनिया, भारत की खोज, मज्या होशील ना, मिसेज तेंडुलकर जैसे कई लोकप्रिय टीवी शोज में वे नजर आए. वह भले ही ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए, लेकिन उनकी मौजूदगी हर सीन को खास बना देती थी. उनका जाना हिंदी और मराठी सिनेमा दोनों के लिए एक बड़ी क्षति है.

फैन्स और सितारों ने दी श्रद्धांजलि

जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों ने उन्हें याद करना शुरू कर दिया. हर किसी ने उनके सरल स्वभाव और उम्दा एक्टिंग को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि दी. 

ये भी पढ़ें: Manika Vishwakarma ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज, भारत को दिलाएंगी ग्लोबल मंच पर पहचान

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी महाकुंभ की इस पॉपुलर हसीना की एंट्री? बॉलीवुड के फेमस वकील भी घर में शुरू करेंगे राजनीति

Read More at www.prabhatkhabar.com