सोने की बढ़ी चमक के बीच सस्ता हुआ चांदी का भाव, नोट कर लीजिए अब कितने रुपए में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में आज हलचल देखने को मिल रही है. सोना हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. MCX पर गोल्ड 9 रुपया मजबूत होकर 99410 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी 341 रुपए टूटकर 113251 पर कारोबार कर रही है.

Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में आज हलचल देखने को मिल रही है. सोना हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. MCX पर गोल्ड 9 रुपया मजबूत होकर 99410 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी 341 रुपए टूटकर 113251 पर कारोबार कर रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना 3,375 डॉलर और चांदी 38 डॉलर के पास सपाट रहे. घरेलू बाजार में सोना 400 रुपए टूटकर 99,400 पर और चांदी 350 रुपए गिरकर 1,13,600 के पास बंद हुई. 

घरेलू बाजार में क्या है हाल?

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 1,00,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बृहस्पतिवार के 1,01,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के बंद भाव के मुकाबले 500 रुपये की गिरावट के साथ 1,00,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्थानीय बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 1,00,500 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रही. सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को चांदी की कीमतें 1,000 रुपये बढ़कर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं. पिछले कारोबार में यह 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पर रही थी.

FAQs

Q1. आज MCX पर सोना किस स्तर पर ट्रेड कर रहा है?

MCX पर गोल्ड 9 रुपए की हल्की मजबूती के साथ 99,410 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

Q2. चांदी की कीमत MCX पर कितनी है?

चांदी 341 रुपए टूटकर 1,13,251 रुपए पर कारोबार कर रही है.

Q3. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी का क्या हाल है?

सोना 3,375 डॉलर और चांदी 38 डॉलर के पास सपाट रहे.

Q4. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का रेट कितना है?

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9% शुद्धता वाला 1,00,920 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा.

Q5. स्थानीय बाजार में चांदी का भाव कितना रहा?

सोमवार को चांदी 1,000 रुपए बढ़कर 1,15,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Read More at www.zeebiz.com