गोरखपुर में सड़क किनारे पड़ी लावारिश लाश मांगने लगी इंसाफ, मौत के बाद वायरल हुआ पिटाई का वीडियो, पांच अरेस्ट

यूपी के गोरखपुर में हैरान कर देने वाला तब सामने आया जब लावारिश लाश खुद की हत्‍या की गवाही देते हुए इंसाफ मांगने लगी. मौत के बाद शख्‍स की ग्रामीणों द्वारा चोर समझकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. तब तक परिजन हादसे में मौत समझकर लाश को पोस्‍टमार्टम के बाद सुपुर्द-ए-खाक कर चुके थे. तीन दिन पहले शख्‍स की लाश पुलिस ने हादसे में मौत समझकर लावारिश हालत में सड़क के किनारे बरामद की थी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गैर इरादन हत्‍या के आरोप में पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.

गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के ठठौली गांव के पास हाइवे पर शनिवार 16 अगस्‍त को सुबह सड़क किनारे एक लावारिश लाश मिली. मृतक की उम्र 55 साल के आसपास रही है. पुलिस ने इसे दुर्घटना में सामान्‍य मौत मानकर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी. इसी दौरान गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के बरईपार की रहने वाली शहनाज बानो ने थाने पहुंचकर लाश की शिनाख्‍त पिता मुश्‍ताक अली 55 वर्ष के रूप में की. पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

बाढ़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन सतर्क,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न, दिए गए सख्त निर्देश

हैरत की बात ये है कि मुश्‍ताक अली की बाइक शनिवार 16 अगस्‍त की सुबह उसकी लाश मिलने के एक दिन पहले शुक्रवार 15 अगस्‍त की शाम गगहा थानाक्षेत्र के देवकली गांव के पास लावारिश हालत में मिली थी. जो स्‍थान घटनास्‍थल से डेढ़ से दो किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. परिजनों ने मुश्‍ताक अली की लाश को सुपुर्द-ए-खाक किया और उसके दूसरे दिन यानी रविवार 17 अगस्‍त को उसकी पिटाई को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए. वायरल वीडियो में कुछ गांव के लोग रात के अंधेरे में एक शख्‍स की डंडे से बेरहमी से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में मुश्‍ताक अली को चोर बताकर उसकी पिटाई की जा रही है.

पुलिस ने क्या बताया?

वायरल वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि ग्रामीण चोर होने की आशंका में मुश्‍ताक की पिटाई कर रहे हैं. पिटाई के दौरान मृतक मुस्ताक बुरी तरह से घायल हो गया. उसके शरीर से काफी खून बहने लगा. पिटाई से उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोट लगी और खून भी बहने लगा. वायरल वीडियो जब परिजनों तक पहुंचा, तो उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर करते पुलिस को तहरीर दी. मृतक मुश्‍ताक अली की तहरीर पर वायरल वीडियो व जांच के आधार पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 गैर इरादतन हत्‍या के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो आरोपी नाबालिग हैं. आरोपियों की पहचान गोरखपुर के गगहा थानाक्षेत्र के ग्राम ठठौली के रहने वाले शिवचंद, आशुतोष कुमार, रोहित व दो अन्‍य बाल अपचारी के रूप में हुई है.  

गोरखपुर के बांसगांव के सीओ अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से गगहा थानाक्षेत्र के ग्राम ठिठौली से संबंधित एक वीडियो प्राप्‍त हुआ था, एक व्‍यक्ति को चोर समझकर उसकी पिटाई की गई थी. जिसके उपरांत उसकी मृत्‍यु हो गई थी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर वीडियो और जांच के आधार पर तीन आरोपियों के साथ दो बाल अपचारियों को भी अभिरक्षा में लिया गया है. अग्रेतर विवेचनात्‍मक कार्रवाई प्रचलित है.  

Read More at www.abplive.com