यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और ट्रंप के बीच सोमवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस से शांति समझौते को लेकर चर्चा हुई। ट्रंप और जेलेंस्की की इस बैठक में अन्य देशों के लीडर भी मौजूद रहे। आइए आपको जेलेंस्की की ट्रंप से मुलाकात के दौरान हुई 5 बड़ी बातों से रूबरू कराते हैं।
जेलेंस्की ने मांगी यूक्रेन के सुरक्षा की गारंटी
जेलेंस्की ने ट्रंप से बातचीत के दौरान यूक्रेन सुरक्षा की गारंटी मांगी की है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके देश को बहुत सी चीजों की जरूरत है। सबसे पहले यूक्रेन के लिए एक मजबूत सेना चाहिए, जो देश की बाहरी दुश्मनों से हिफाजत कर सके। साथ ही हथियार, माहिर लोग और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने वाले ऑफिसर चाहिए।
जेलेंस्की शांति समझौते को तैयार, अब ट्रंप करेंगे पुतिन से बात
जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ बैठक के दौरान शांति समझौते के लिए तैयार हो गए हैं। इस ट्रंप ने कहा कि इस बैठक के बाद वे पुतिन से फोन पर बात करेंगे। पुतिन से त्रिपक्षीय वार्ता करने का आग्रह करेंगे। ट्रंप की इस बात पर जेलेंस्की ने सहमति जताई है। इसके बाद ये माना जा रहा है कि जल्द ही ये तीनों मुलाकात कर सकते हैं।
जेलेंस्की और ट्रंप ने यूरोपीय देशों को किया एकजुट
अगर देखा जाए तो ये मुलाकात जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई है, लेकिन इस दौरान यूरोप के प्रमुख देशों के लीडर भी वहां मौजूद रहे हैं। एक तरह से जेलेंस्की और ट्रंप ने मिलकर यूरोपीय देशों को एकजुट कर दिया है। अब ट्रंप यूरोपीय देशों के साथ मिलकर रूस पर सीजफायर के लिए दबाव भी बना सकते हैं।
पहले सूट देखकर थे भड़के, अब हुए खुश
इससे पहले फरवरी 2025 में जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात अच्छी नहीं रही थी। दरअसल जेलेंस्की सैन्य पोशाक में ट्रंप से मिलने पहुंच गए थे। जिसे देखकर ट्रंप नाराज हो गए थे। इतना ही नहीं, इसके बाद दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस भी हुई थी, लेकिन इस बार की मुलाकात काफी अलग थी। जेलेंस्की अपनी पिछली गलती से सबक सीखते हुए ब्लैक कोट सूट के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे थे। बातचीत के दौरान ट्रंप और अमेरिकी मीडिया ने भी जेलेंस्की के सूट की तारीफ की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूक्रेन-रूस के युद्ध को भी रोक दूंगा
ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ बैठक के दौरान मीडिया से भी बात की। ट्रंप ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैंने अब तक 6 युद्ध रोके हैं, लेकिन यूक्रेन-रूस वॉर सबसे कठिन है। पुतिन और जेलेंस्की से युद्ध को रोके जाने पर लगातार वार्ता चल रही है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मैं इस युद्ध को भी रोक दूंगा।
Read More at hindi.news24online.com