Laung ke totke: कई बार लोग अपनी पूरी मेहनत से अच्छा काम करते हैं, तब भी उनके जीवन में कठिनाईयां कम नहीं होती. जिसकी वजह से लोग कई ज्योतिष उपाय और टोने-टोटके करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लौंग से टोटके करने से सुख शांति मिलती है.
यह उपाय करने से रुके काम भी बनते हैं तथा पैसों से जुड़ी दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं लौंग से जुड़े टोने-टोटको के बारे में.
लौंग से दूर होगा दोष
लौंग से टोटके करने पर राहु-केतु दोष से मुक्ति मिलती है तथा घर में चल रही आर्थिक परेशानियां, कलह और जितने भी अटके हुए काम है. वह सब पूरे हो जाते हैं.
बुरी शक्तियों से मिलेगा छुटकारा
लौंग से बुरी शक्तियां भी दूर होती हैं. अगर कोई व्यक्ति किसी जरूरी काम से बाहर जा रहा है तो वह मुंह में 2 लौंग डालकर निकले. यह करने से काम सफल होगा और साथ ही यह माउथ फ्रेशनर का काम भी करेगा.
वहीं 40 दिन तक रोज शिवलिंग पर लौंग को अर्पित करें इससे सारी बुरी शक्तियां दूर होती है.
यह करने से होगी तरक्की
अगर मेहनत करने के बाद भी जीवन में तरक्की का फल नहीं मिल रहा तो मां लक्ष्मी को पूजा करते समय दो लौंग के साथ गुलाब का फूल भेंट करें और इसे लाल रंग के कपड़े में 5-5 लौंग और कौड़ियों को बांध अपने घर, काम करने वाली जगह या तिजोरी में रखे. इस टोटके को करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
शुक्रवार के दिन करें ये टोटके
शुक्रवार के दिन लौंग से जुड़ा टोटका करें. शाम के समय एक छोटी कटोरी या मिट्टी के बर्तन में 5 लौंग, 3 कपूर और 3 बड़ी इलायची लेकर, इन सभी चीजों को जलाएं और इसका धुआं पूरे घर में दिखांए. इस उपाय को करने से जीवन में अच्छे बदलाव आते हैं.
धन की होगी प्राप्ति
शुक्रवार के दिन पूजा करते वक्त मां लक्ष्मी के चरणों में 2 या 5 लौंग अर्पित करें. इस उपाय को करने से धन की प्राप्ति होती है. शाम को पूजा के बाद लौंग को उठाकर अपने पर्स में रख लें. ऐसे करने से धन का लाभ होता है.
घर में बरकत लाने के लिए पूजा के दौरान मां लक्ष्मी को 5 लौंग और कौड़ियों की पांच कली उनके चरणों में अर्पित करें, फिर उससे एक साफ लाल कपड़े में बांधकर पोटली बना लें. इसके बाद इस पोटली को अपने घर की तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर रखें. यह टोटका शुक्रवार के दिन लाभकारी होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com