Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर में किडनी चोर गिरफ्तार, इलाज के वक्त किडनी चोरी का लगा था आरोप

कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने किडनी चोर फर्जी डॉक्टर को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी डॉक्टर रिजवान कोटवा बाजार में न्यू लाइफ़ केयर हॉस्पिटल चलाता था जहां पथरी का ऑपरेशन करने के दौरान एक व्यक्ति का किडनी डैमेज हो गया. इसके बाद शातिर रिजवान ने उस व्यक्ति का किडनी ही निकाल दिया. 

किडनी निकालने के बाद रिजवान ने क्या किया पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है. कुशीनगर में किडनी चोरी की घटना से लोग सकते में हैं. थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया है कि ऑपरेशन करने वाले फर्जी डाक्टर रिजवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

पूरे मामले पर एक नजर

बता दें कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित न्यू लाइफ केयर अस्पताल है जिस पर एक व्यक्ति अलाउद्दीन ने किडनी चोरी करने का गंभीर आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया था.

अलाउद्दीन ने अस्पताल पर आरोप लगाया था कि पेट में दर्द की शिकायत होने पर कुछ माह पूर्व मई महीने में उन्होंने कोटवा बाजार स्थित हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर रिजवान और डॉक्टर तार मुहम्मद को दिखाया था.

इसके बाद दोनों ने जांच कराने के बाद बताया कि आंत में पथरी (स्टोन) है जिसका तुरंत ऑपरेशन करना जरूरी है. इसके बाद रातों रात बिना किसी सर्जन के बुलाए खुद ही ऑपरेशन कर दिया.

ऑपरेशन के बाद भी ठीक नहीं हुआ मरीज

अलाउद्दीन को लगा कि ऑपरेशन के बाद उनकी दिक्कत खत्म हो गई लेकिन बाद में उसका पेट दर्द फिर से शुरू हो गया. जिसके बाद उसने फिर अस्पताल से संपर्क किया तो उन्होंने अस्पताल में इलाज कराना शुरू कर दिया. कई महीनों तक इलाज चलने के बाद भी उनका दर्द ठीक नहीं हुआ तो दूसरे अस्पताल में दिखाया जहां अल्ट्रासाउंड कराया गया. 

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में जो आया उसे सुनकर अलाउद्दीन के होश उड़ गए. अल्ट्रासाउंड की जांच रिपोर्ट में आया कि उसकी लेफ्ट साइड की किडनी नहीं है. इसके बाद उसने नेबुआ नौरंगिया थाने में शिकायत की जहां डॉक्टर रिजवान और तार मुहम्मद पर BNS की धारा 319(2), 318 (4), 125 और 125 (a) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

आज कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने मुकदमे में फर्जी डाक्टर रिजवान को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया है कि यह डाक्टर फर्जी तरीके से अभियुक्त अलाउद्दीन की किडनी को गायब कर दिया था, आज इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं दूसरे अभियुक्त तार मुहम्मद की तलाश जारी है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read More at www.abplive.com