Non-Benchmark Indices पर सख्त नियम, Nifty Bank और Fin Services Index होंगे प्रभावित

मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने Non-Benchmark Indices पर नया Consultation Paper जारी किया है. इस पेपर में प्रस्ताव दिया गया है कि Derivatives Indices पर भी Broad-Based Rule लागू किया जाए. इसका मतलब यह है कि अब हर इंडेक्स में कम से कम 14 शेयर होंगे, किसी एक शेयर का वजन 20% से ज्यादा नहीं होगा और टॉप 3 शेयर मिलकर 45% से ज्यादा वेटेज नहीं रख पाएंगे.

दो विकल्प दिए गए

SEBI ने दो विकल्प सुझाए हैं- या तो नया इंडेक्स बनाया जाए या मौजूदा इंडेक्स में बदलाव किया जाए. BSE ने साफ कहा है कि नया इंडेक्स बनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि मौजूदा BANKEX को Broad-Based Rule के हिसाब से एडजस्ट किया जाना चाहिए. वहीं NSE भी मौजूदा इंडेक्स में बदलाव के पक्ष में है और उसका मानना है कि बदलाव धीरे-धीरे करने चाहिए ताकि निवेशकों को परेशानी न हो.

किन इंडेक्स पर पड़ेगा असर?

नए नियमों का सबसे ज्यादा असर Nifty Bank Index और Financial Services Index पर पड़ेगा.

Nifty Bank से जुड़ा Tracking AUM लगभग 34,251 करोड़ रुपए है.

Fin Services Index से जुड़ा Tracking AUM करीब 511 करोड़ रुपए है.

NSE का सुझाव है कि Nifty Bank Index में बदलाव एक बार में न करके चार हिस्सों में, 4 महीनों में किया जाए ताकि Investor Disruption से बचा जा सके.

कमेंट्स की आखिरी तारीख

SEBI ने इस Consultation Paper पर पब्लिक और स्टेकहोल्डर्स से राय मांगी है. फाइनल कमेंट्स भेजने की आखिरी तारीख 8 सितंबर 2025 तय की गई है. इसके बाद Finance Ministry को सिफारिशें भेजी जाएंगी और नियमों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Read More at www.zeebiz.com