Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में 4 सदस्य की होगी एंट्री, 1 का जेठालाल संग होगा पंगा, नए परिवार की मालकिन करेंगी ये काम

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारत के सबसे पसंदीदा और सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में कई ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं, जिसमें गोकुलधाम सोसाइटी में नई फैमिली की एंट्री होगी. हाल ही में आए प्रोमो ने पुष्टि कर दी है कि एक राजस्थानी परिवार जल्द ही सोसाइटी का हिस्सा बनेगा.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 4 सदस्य की होगी एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई फैमिली कौन होगी. इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक नए परिवार में चार सदस्य होंगे. घर की मालकिन को एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में दिखाया जाएगा. नए एपिसोड्स में आधुनिक मुद्दों को उठाया जाएगा, जिसमें पारिवारिक जीवन और समाज पर सोशल मीडिया का प्रभाव भी शामिल है. साथ ही कॉमेडी का तड़का हमेशा की तरह रहेगा.

नए परिवार के मुखिया का जेठालाल संग होगा पंगा

खबरों के मुताबिक, इस नए परिवार का मुखिया एक बिजनेसमैन होगा. स्वाभाविक रूप से, उसकी टक्कर जेठालाल से होगी, क्योंकि वह गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से किरदारों की बारीकियां गुप्त रखी गई है.

तारक मेहत का उल्टा चश्मा का बीता एपिसोड

तारक मेहत का उल्टा चश्मा के बीते एपिसोड्स में जेठालाल पर बड़ी मुसीबत आते हुए दिखाया गया था. जहां उन्होंने गलती से 25 लाख रुपये किसी गलत अकाउंट में दे दिए थे. जिसके बाद उन्हें पैसा नहीं मिल पा रहा था. जिसके बाद गोकुलधाम सोसाइटी वाले एकजुट हुए और उन्होंने पैसे निकलवाने में मदद की. जिसमें बबीता जी और अय्यर एजेंट बने थे.

यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 5: हिट या फ्लॉप, ऋतिक रोशन की फिल्म का कलेक्शन देख होगी हैरानी

Read More at www.prabhatkhabar.com