दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. रविवार (17 अगस्त) को हुई हल्की बारिश ने पिछले कई दिनों से परेशान कर रही उमस और गर्मी से लोगों को राहत दिलाई. अचानक हुई हल्की बारिश ने तपते पारे को थोड़ा शांत कर मौसम को सुहाना बना दिया है.
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सोमवार (18 अगस्त) को भी बारिश के आसार बने हुए हैं. सुबह से ही आसमान पर बादलों का डेरा नजर आ रहा है, जिससे लोगों को दिनभर सुहावने मौसम की उम्मीद है.
बंगाल की खाड़ी से पहुंच रही है नमी
भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि, इस समय दिल्ली तक जो हवाएं पहुंच रही हैं, वे बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही हैं. वहीं, मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर सक्रिय है. इसकी वजह से फिलहाल देश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में अधिक बारिश हो रही है.
धूप और बादलों की आंख-मिचौली अभी रह सकती है जारी
राजधानी और उसके आसपास फिलहाल धूप और बारिश की आंख-मिचौली बनी रहेगी. पाकिस्तान के ऊपर मौजूद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से दिल्ली-एनसीआर में बादलों का डेरा दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 6–7 दिनों तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन भारी बारिश की संभावना फिलहाल कम है.
22 अगस्त से बढ़ सकती है रफ्तार
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी हल्की बरसात से ही मौसम सुहावना बना रहेगा, लेकिन 22 अगस्त से वर्षा की गतिविधियों में इजाफा हो सकता है. उस समय हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी. फिलहाल लोगों को तपिश से राहत और ठंडी हवाओं का मजा लेने का मौका मिल रहा है.
Read More at www.abplive.com