Saiyaara Final Box Office Collection: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि इसने वर्ल्डवाइड सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अब कुली और वॉर 2 की रिलीज के बाद ये थियेटर्स में सुस्त पड़ गई है. इसलिए तो इसकी कमाई लाखों में सिमट गई. आइये जानते हैं इसका फाइनल कलेक्शन.
सैयारा का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिनेमाघरों में 31 दिन पूरे करने के बाद, सैयारा ने दमदार शुरुआत और पहले चार हफ्तों में सम्मानजनक कमाई के दम पर लगभग 324.4 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 547 करोड़ तक पहुंच गया है. ओवरसीज में इसने 157 करोड़ कमाए हैं. रजनीकांत की कुली और जूनियर एनटीर की वॉर 2 के कारण इसकी कमाई पर ब्रेक लगा है.
सैयारा के बारे में
मोहित सूरी की ओर से निर्देशित यह रोमांटिक ड्रामा 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसका निर्माण अक्षय विधानी ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया हैय इसमें गीता अग्रवाल शर्मा, राजेश कुमार, वरुण बडोला और शाद रंधावा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फैंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने इसे बेस्ट फिल्म बताया और कलाकारों की प्रशंसा की. बॉलीवुड सेलेब्स भी मूवी के मूरीद हुए. आलिया भट्ट से लेकर श्रद्धा कपूर, अनिल कपूर, अनुराग कश्यप जैसे स्टार्स ने तारीफ की. इस फिल्म ने रेट 2, जाट, केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 5: हिट या फ्लॉप, ऋतिक रोशन की फिल्म का कलेक्शन देख होगी हैरानी
यह भी पढ़ें- Gadar 3 से कटा अमीषा पटेल का पत्ता, सकीना की कास्टिंग पर गदर 3 के डायरेक्टर बोले- उनके किरदार के…
Read More at www.prabhatkhabar.com