इस हसीना ने खुलेआम प्रेग्नेंसी में लोगों को दिया था साथ सोने का ऑफर? फिगर को लेकर सुनी खरी-खोटी

‘इश्क-विश्क’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली शहनाज ट्रेजरी ने हाल ही में खुलासा किया है कि लोग उन्हें सेट पर मोटी कहकर चिढ़ाया करते थे. उन्होंने बताया कि इश्क-विश्क की शूटिंग के दौरान उन्हें बॉडी शेम किया गया था. फिल्म के डायरेक्टर ने ही उन्हें कहा था कि वो बहुत मोटी हैं.

इतना ही नहीं बल्कि उन्हें पतली दिखने के लिए पागलपन वाले डाइट पर भी रखा गया था. उन्होंने बताया कि अलिशा के रोल को अच्छे से निभाने का उनके ऊपर बहुत प्रेशर था.क्योंकि उन्हें कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की का किरदार निभाना था. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें कहा गया हरी लेंस लगाओ, खूबसूरत दिखो.

अजीब-सी डाइट पर रखा

पेट बाहर निकल रहा है तुम्हारा, डाइट करनी पड़ेगी. वहीं, दूसरी एक्ट्रेसेस को पतली दिखाने के लिए पैडिंग हो रही थी. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगातार कमजोर किया जा रहा था. खाने नहीं दिया जाता था मुझे, अजीब-सी डाइट पर थी मैं. बहुत ही दुखद और बेहुदा था ये सब.

साथ सोने का दिया ऑफर

उन्होंने कहा कि अब सेलेब्स की दुनिया काफी बदल चुकी है. हर तरह के शेप और साइज के साथ अपनाया जा रहा है. एक बार शहनाज एक पार्टी में नशे का नाटक कर करते हुए लोगों को साथ सोने का ऑफर दे रही थीं. इस दौरान उन्होंने प्रेग्नेंट महिला की एक्टिंग की थी.

खूब हुई आलोचना

इस बात की वजह से उनकी खूब आलोचना हुई थी. तब शहनाज ने सफाई देते हुए कहा था कि वो इस प्रैंक के जरिए लोगों की सोच जानने की कोशिश कर रही थीं. शहनाज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और ट्रिप की वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें:-Anupama को अतीत याद दिलाकर वसुंधरा करेगी जलील, कोठारी हाउस में मचेगा नया बवाल

Read More at www.abplive.com