Parliament Will Honour Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला को सम्मानित करेगी संसद, PM मोदी से होगी मुलाकात

भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में इतिहास रचकर भारत लौट चुके हैं. बीते रोज दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने तिरंगा लहराते हुए और ढोल बजाते हुए उनका भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमारे नायक अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के सफल मिशन के बाद स्वदेश लौट आए हैं. 

किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद उनके इस ऐतिहासिक पड़ाव और विकसित भारत की दिशा में भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं पर एक विशेष चर्चा के साथ उन्हें सम्मानित करेगी. कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे कैप्टन शुभांशु शुक्ला 
कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पीएम मोदी से मिलने और उसके बाद अपने गृह नगर लखनऊ जाने की उम्मीद है. 22-23 अगस्त को ISS समारोह में भाग लेने के लिए वो वापस राजधानी दिल्ली लौटेंगे. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत का अंतरिक्ष गौरव भारतीय धरती को छू रहा है. मां भारती के प्रतिष्ठित सपूत गगनयात्री शुभांशु शुक्ला आज तड़के दिल्ली पहुंचे. उनके साथ ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी हैं, जो भारत के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं और आईएसएस के मिशन के लिए भारत के नामित अंतरिक्ष यात्री थे. 

बीते रोज दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री कैप्टन शुभांशु शुक्ला का केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ें

इंडिया गठबंधन की बैठक कल, हो सकती है उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा

Read More at www.abplive.com