जन्माष्टमी के बाद गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे खेसारी लाल यादव, ‘जय हो गणेश’ बना भक्तों की पहली पसंद

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह कोई फिल्मी गाना नहीं, बल्कि उनका भक्ति गीत है. दरअसल, गणेश चतुर्थी 2025 आने ही वाली है और उससे पहले खेसारी लाल यादव का भोजपुरी भक्ति गाना ‘जय हो गणेश’ तेजी से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो गया है. इस गाने में खेसारी लाल पूरी तरह गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक्ट्रेस रानी भी दिखाई दे रही हैं.

यूट्यूब पर छाया भक्ति गीत

गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 26 और 27 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. जन्माष्टमी की धूम के बाद भक्तों ने अब बप्पा की आराधना का माहौल बना लिया है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब पर लगातार भक्ति गानों की धुन गूंज रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री के कई गायक और स्टार्स अपने-अपने गानों से भक्तों को भाव-विभोर कर रहे हैं. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव का पुराना लेकिन मशहूर गाना ‘जय हो गणेश’ एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है.

खेसारी की आवाज ने किया जादू

इस गाने में खेसारी लाल और रानी भक्तिरस में डूबे दिखाई देते हैं. वीडियो में बप्पा के जयकारों और उत्सव का रंग साफ झलकता है. गाने के बोल इतने मधुर हैं कि सुनते ही श्रोता भक्तिमय हो जाते हैं. यही वजह है कि गणेश चतुर्थी से पहले ही इसे लाखों बार देखा और सुना जा चुका है. भोजपुरी इंडस्ट्री में भक्ति गानों की परंपरा काफी पुरानी है. सावन से लेकर जन्माष्टमी तक, हर त्योहार पर यहां के स्टार्स भक्तिरस में डूबे गाने लेकर आते हैं. खेसारी लाल यादव भी इसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. उनकी आवाज और अंदाज ने इस गाने को खास बना दिया है. 

भोजपुरी स्टार्स भी बप्पा को लाते है घर

गणेश चतुर्थी का जिक्र आते ही ढोल-नगाड़ों की आवाज, मिठाई की खुशबू और बप्पा की मूर्तियों से सजी गलियां याद आती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री भी इस त्योहार को उतने ही उत्साह से मनाती है जितना बॉलीवुड या साउथ इंडस्ट्री. हर साल भोजपुरी सितारे बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं, धूमधाम से पूजा करते हैं और फिर भावुक होकर विदा भी करते हैं. इस बार खेसारी लाल का यह गाना इस त्योहार को और भी खास बना रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: स्टेज पर निरहुआ का कॉलर पकड़ना इस शख्स को पड़ा महंगा, एक्टर के धोबी पछाड़ ने दर्शकों को किया हैरान

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ और आम्रपाली दुबे के नए गाने ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, ‘बीड़ी’ और पान की लड़ाई में फैंस हुए लोटपोट

Read More at www.prabhatkhabar.com