बिहार: समस्तीपुर में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 6 माह की मासूम घायल

समस्तीपुर में रविवार (17 अगस्त, 2025) की शाम करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 12 की है. मृतकों में रामाशीष राम की पत्नी शांति देवी, पुत्र अरुण राम और पोता अजीत कुमार राम शामिल हैं. अरुण राम की तीन माह की पुत्री गंभीर हालत में इलाजरत है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली के पोल से रामाशीष राम के घर में गया सर्विस तार शॉर्ट लगने के कारण गिर गया था. बिजली काट दी गई थी. इसी दौरान अरुण राम देखने जा रहा था इसी बीच बिजली आ गई और वे चपेट में आ गए. यह देखकर मां शांति देवी और अजीत कुमार जो इनका भतीजा लगेगा ये सभी चपेट में आ गए. 

अरुण राम की पत्नी रिंकू देवी अपनी 6 माह की बच्ची को गोद में लेकर दौड़ी और वह भी इसकी चपेट में आ गई जिससे बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां अजीत कुमार, अरुण राम और शांति देवी को मृत बता दिया गया. 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तीनों का शव

गंभीर हालत देखकर छह माह की बच्ची को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश दिखा. 

बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

लोगों का आरोप था घटना के बाद बार-बार बिजली काटने के लिए कॉल किया गया लेकिन किसी ने नहीं उठाया. इसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई. बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई है. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अजय कुमार पहुंचे. उन्होंने घटना को लेकर दुख जताया. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है.

Read More at www.abplive.com