ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग से पहले बड़ा खुलासा, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया कौन-से यूरोपीय देश हैं उनके साथ?

Trump Zelensky Meeting Big Update: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की 18 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। वाशिंगटन DC के ओवल ऑफिस में दोनों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत होगी। इस दौरान जेलेंस्की के साथ कई यूरोपीय देशों के नेता भी होंगे। खुद जेलेंस्की ने इसकी जानकारी दी और बताया कि रूस को लेकर किसी से भी मुलाकात और बातचीत में यूरोपीय देशों के नेताओं की भागीदारी सुरक्षा गारंटियों के लिहाज से बेहद अहम है।

यह भी पढ़ें: टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का भारत को लेकर अहम फैसला, यूक्रेन-रूस को दिया बड़ा प्रस्ताव, पढ़ें 4 बड़े अपडेट

—विज्ञापन—

जेलेंस्की के साथ आएंगे ये सभी नेता

जेलेंस्की ने बताया कि वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ होने वाली मीटिंग में उनके साथ जो यूरोपीय नेता मौजूद रहेंगे, उनमें फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, जर्मनी के चांसलर मेर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपत ट्रंप के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए हाई लेवल पर बातचीत होगी, क्योंकि अलास्का ने ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत में रूस और यूक्रेन में युद्धविराम पर किस तरह की सहमति नहीं बन सकी।

अलास्का मीटिंग में नहीं थी जेलेंस्की

बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अलास्का मीटिंग में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्हें ट्रंप-पुतिन अलास्का समिट में आमंत्रित नहीं किया गया था, जिसके कारण उन्होंने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि उनकी अनुपस्थिति में कोई भी फैसला बेकार होगा और उन्हें मान्य नहीं होगा। जेलेंस्की ने कहा है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सामने यूरोपीय देशों की मौजूदगी में रूस के साथ किसी भी तरह की बातचीत करना चाहते हैं। वहीं ट्रंप ने 22 अगस्त को अमेरिका-रूस-यूक्रेन की त्रिपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव दिया है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: ट्रंप-जेलेंस्की की बातचीत से रूस का इनकार, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने गिनाई पुतिन से संधि की शर्तें

15 अगस्त को हुई थी ट्रंप-पुतिन मीटिंग

बता दें कि गत 15 अगस्त 2025 को अलास्का के जॉइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक हुई थी। यह मुलाकात मुख्य रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने पर केंद्रित थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ मौजूद थे। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मौजूद थे, लेकिन मुलाकात में रूस-यूक्रेन सीजफायर पर सहमति नहीं बनी।

मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस के साथ कई पॉइंट्स पर सहमति बनी, लेकिन कुछ अहम मुद्दों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। उन्होंने कहा कि जब तक रूस के साथ कोई डील नहीं, जब तक कोई डील न होगी। बैठक करीब पौने 3 घंटे चली, लेकिन बैठक में यूक्रेन से युद्धविराम या किसी ठोस समझौते की घोषणा नहीं की गई। ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और नाटो नेताओं से बात करेंगे। उन्होंने त्रिपक्षीय बैठक (ट्रंप, पुतिन और जेलेंस्की) की संभावना भी जताई थी।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा ऐलान, जेलेंस्की बोले- US प्रेसिडेंट से मिलूंगा, यूरोपीय नेताओं को बीच में लाऊंगा

Read More at hindi.news24online.com