टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. माना जा रहा था कि इंग्लैंड बिना रोहित-विराट को आसानी से हरा देगी, लेकिन शुभमन गिल एंड कंपनी ने इंग्लिश टीम को लोहे के चले चबाने पर मजबूर कर दिया. भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही.
वहीं भारत इस साल WTC 2025 विजेता साउथ अफ्रीका के साथ दो-दो हाथ करने हैं. इस घरेलू सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. चयनकर्ता अजीत अगरकर अफ्रीका के खिलाफ 6 फीट से लंबे 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल कर सकती है.
Team India नवंबर में अफ्रीका के साथ खेलेगी 2 टेस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के अलगे चक्र से पहले टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ेगी. अफ्रीका टीम को इस साल नवंबर और दिसंबर में भारत का दौरा करना है. फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 2025) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्च कोलकाता के एतिहासिक मैदान पर 12 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहटी में22 नवंबर से खेला जाएगा.
मैच | तारीख | स्थल |
---|---|---|
1st टेस्ट | 14–18 नवंबर 2025 | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
2nd टेस्ट | 22–26 नवंबर 2025 | बारसपारा स्टेडियम, गुवाहाटी |
पिछले साल दोनों टीमों के बीच सीरीज रही ड्रॉ
भारत ने पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने जीता तो दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से जीत मिली. जिसकी वजह से इस सीरीज का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका और सीरीज 1-1 से ड्रा रही.
सीज़न | मेज़बान | टेस्ट मैच | नतीजा |
---|---|---|---|
2019-20 | भारत | 3 टेस्ट | भारत ने 3–0 से जीता |
2021-22 | दक्षिण अफ्रीका | 3 टेस्ट | साउथ अफ्रीका ने 2–1 से जीता |
2023-24 | दक्षिण अफ्रीका | 2 टेस्ट | सीरीज़ 1–1 से बराबर रही |
2025 (आगामी) | भारत | 2 टेस्ट | 14–18 नवम्बर (कोलकाता) और 22–26 नवम्बर (गुवाहाटी) खेले जाएंगे |
SRH के इस बल्लेबाज की चमकी किस्मत, बोर्ड ने सौंपी वनडे टीम की कप्तानी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दी बड़ी जिम्मेदारी
Team India में 6 फीट से लंबे 3 खिलाड़ियों को मौका
वैसे तो टीम इंडिया (Team India) में लंबे खिलाड़ियों की कमी नहीं हैं. लेकिन हम सिर्फ 3 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने की पूरी संभावना है. हम बात कर रहे हैं अर्शदीप सिह, शुभमन गिल और केएल राहुल की. जिनकी लंबाई 6 फिट और इसके आसपास है.
बता दें कि अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में चुना गया था, लेकिन उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था. मगर इस होम सीरीज में उनका टीम इंडिया (Team India) के लिए सफेद जर्सी में खेलने का सपमा पूरा हो सकता है.
शानदार फॉर्म में है गिल और केएल राहुल
वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल और केएल राहुल को भी मौका मिलना लगभग तय है. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में 5 मैचों की 10 पारियों में एक सीरीज में 754 रन बनाए. जबकि केएल राहुल को भी नजडरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने पारी की ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा की कमी नहीं खलने दी और बतौर ओपनर इंग्लैंड में 500 से अधिक रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) का अहम हिस्सा होंगे.
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
साउथ अफ्रीका के साथ 3 वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का बोर्ड ने किया ऐलान, GT के सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका
Read More at hindi.cricketaddictor.com