Donald Trump Updates: टैरिफ विवाद, भारत के साथ व्यापार वार्ता, रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के प्रयास, पुतिन-ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात को लेकर 4 बड़े अपडेट आए हैं। सबसे पहले भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद और व्यापार वार्ता की बात करें तो दोनों देशों में द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए अमेरिका की टीम 25 अगस्त को भारत आने वाली थी, लेकिन इस टीम का दौरा स्थगित कर दिया गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने व्यापार वार्ता टालने का फैसला बढ़ते व्यापारिक तनाव और अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के चलते लिया गया है। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को आकार देने के लिए अब तक 5 दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन छठे दौर की वार्ता जो 25-29 अगस्त तक निर्धारित थी, वह फिलहाल स्थगित कर दी गई है, जिसका असर भारत-अमेरिका संंबंधों पर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: क्या ट्रंप ला पाएंगे शांति, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद रुक सकेगा रुस-यूक्रेन युद्ध?
22 अगस्त को त्रिपक्षीय वार्ता चाहते हैं ट्रंप
बता दें कि 15 अगस्त को पुतिन और ट्रंप के बीच अलास्का में मीटिंग हुई थी। अब 18 अगस्त को वाशिंगटन में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात होने वाली है, लेकिन इस मीटिंग से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा है कि 22 अगस्त को जेलेंस्की और पुतिन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करना चाहते हैं। इस प्रस्ताव को ट्रंप ने जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ फोन पर बातचीत के बाद दिया है।
बातचीत के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की तक यह संदेश भी पहुंचाया कि रूस की मांग है कि युद्ध को खत्म करने के बदले यूक्रेन को पूर्वी क्षेत्र दोनेत्शक का पूरा नियंत्रण रूस को सौंपना होगा। जेलेंस्की ने इस मांग को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि वे कभी भी रूसी अधिग्रहण को स्वीकार नहीं करेंगे। यूरोपीय नेताओं ने भी जेलेंस्की के इस रुख का समर्थन किया है और वे रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

मेलानिया ट्रंप को पुतिन को स्पेशल लेटर
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लेटर लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अलास्का में पुतिन से वार्ता के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद अपने हाथों से इस पत्र को पुतिन को डिलीवर किया। पत्र में मेलानिया ने पुतिन से एक अपील की है कि समय आ गया है कि यूक्रेन से युद्ध खत्म किया जाए और आने वाली पीढ़ियों की रक्षा की जाए।
लेटर में रूसी और यूक्रेनी बच्चों के संघर्ष में प्रभावित होने की बात कही गई है। मेलानिया लिखती हैं कि आप अकेले ही बच्चों के मधुर हास्य को पुनर्स्थापित कर सकते हैं। इन बच्चों की मासूमियत की रक्षा करके आप केवल रूस की सेवा नहीं करेंगे, बल्कि पूरी मानवता की सेवा करेंगे। वार्ता के दौरान ही राष्ट्रपति पुतिन ने इस पत्र को तुरंत अमेरिकी और रूसी प्रतिनिधियों के सामने पढ़ भी लिया था।
यह भी पढ़ें: ट्रंप का दावा निकला झूठा? पहले के मुकाबले अब रूस से और भी ज्यादा तेल खरीद रहा भारत
रूस से व्यापार पर अमेरिका की किरकिरी
जिन देशों पर अमेरिका ने टैरिफ लगाए हैं, वहां पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के उसे बयान की खूब चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान रूस और अमेरिका के आपसी व्यापार में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस बयान को लेकर अमेरिका की खूब किरकिरी भी हो रही है। कहा जा रहा है कि अमेरिका खुद रूस के साथ व्यापार करता रहा है और भारत और ब्राजील जैसे देशों पर रूस से व्यापार करने के लिए 50 फीसदी टैरिफ लगाता है, यह कहां का इंसाफ है?
Read More at hindi.news24online.com