ऋतिक-जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर फ्लॉप या हिट? 4 दिन की कमाई में खुले पत्ते

War 2 Box Office Collection Day 4: 14 अगस्त को रिलीज हुई अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर इस मेगा बजट एक्शन-थ्रिलर का सीधा मुकाबला रजनीकांत की ‘कुली’ से हुआ, जिसे 2025 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश माना जा रहा है.

अब इसे रिलीज हुए 4 दिन पुरे हो गए हैं और इन चार दिनों में फिल्म ने कितना कमाई, आइए इसपर क नजर डालते हैं.

4 दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘वॉर 2’ ने चौथे दिन यानी 17 अगस्त को करीब ₹8.98 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब ₹151.58 करोड़ तक पहुंच गया है. स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है. मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए, फिल्म जल्द ही ₹200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.

War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 4-8.98 करोड़

War 2 Total Box Office Collection- 151.58 करोड़

वॉर 2 ने पुराने रिकॉर्ड्स किए ध्वस्त

ऋतिक रोशन की इस बिग-बजट फिल्म ने महज चार दिनों में ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

  • अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ (₹113.62 करोड़)
  • सलमान खान की ‘सिकंदर’ (₹110.36 करोड़)

इन दोनों फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को ‘वॉर 2’ ने आसानी से पार कर लिया है अब फिल्म का अगला टारगेट है –

  • ‘सितारे जमीन पर’ (आमिर खान – ₹166.18 करोड़)
  • ‘रेड 2’ (अजय देवगन – ₹173.44 करोड़)
  • ‘हाउसफुल 5’ (अक्षय कुमार – ₹183.38 करोड़)

यह भी पढ़े: Coolie: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच नागार्जुन ने रजनीकांत संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- वह अद्भुत…

Read More at www.prabhatkhabar.com