लखनऊ के लाल शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष पर जाकर तिरंगा फहराकर भारत का नाम रोशन किया है, अब शुभांशु शुक्ला वतन वापसी कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्होंने इससे जुड़ी पोस्ट लिखी है. शुभांशु शुक्ला की वापसी पर माता-पिता और परिवार बेहद खुश है और सब उनसे मिलने को बेताब हैं. 17 अगस्त की तड़के शुभांशु शुक्ला दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली पहुंचने पर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ.
इस सफर में शुभांशु के साथ उनकी पत्नी और उनका बेटा भी साथ आ रहा है. लगभग 1 साल से अधिक का सफर उन्होंने Axiom 4 मिशन की तैयारी से लेकर उसकी सफलता तक NASA में गुजारा है. अब जब शुभांशु भारत वापसी कर रहे हैं. शुभांशु के परिवार दिल्ली पहुंचकर उनसे मुलाकात की.
पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं शुभांशु
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुभांशु शुक्ला दिल्ली में एक हफ्ते रहने वाले हैं. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होनी है, हालांकि पीएम मोदी से मुलाकात का समय अभी फाइनल नहीं हो पाया है. जानकारी के मुताबिक 17 की शाम या 18 की सुबह उनकी पीएम मोदी से मुलाकात संभव है. वहीं वो 23 तारीख को दिल्ली में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. उसके बाद 25 तारीख को वो अपने घर लखनऊ को आएंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में एयरपोर्ट से वो सीएमएस की कानपुर रोड कैम्पस की ब्रांच जाएंगे. इस दौरान उनका पूरे रास्ते भव्य स्वागत होगा. इस पूरे रास्ते वो रोड शो करते हुए अपने स्कूल सीएमएस पहुंचेंगे. इसको लेकर के भव्य तैयारियां शुरू हो गई है. आपको बता दें कि सुबह लगभग 10:00 बजे तक वह सीएमएस पहुंचेंगे, यहां उनके स्वागत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी मौजूदगी की उम्मीद है.
केंद्रीय विज्ञान मंत्री ने शुभांशु की वतन वापसी पर किया ट्वीट
शुभांशु की भारत वापसी पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, “भारत के लिए गर्व का क्षण! ISRO के लिए गौरव का क्षण! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसे संभव बनाने वाली सरकार के प्रति कृतज्ञता का क्षण. भारत का अंतरिक्ष गौरव भारत की धरती को छू रहा है… क्योंकि भारत माता के प्रतिष्ठित सपूत, गगनयात्री शुभांशु शुक्ला आज तड़के सुबह दिल्ली पहुँच रहे हैं.”
जितेंद्र सिंह ने लिखा, “उनके साथ एक और समान रूप से कुशल ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी थे, जो भारत के पहले मानव मिशन, गगनयान के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्रियों में से एक थे, और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ISS के मिशन के लिए भारत के नामित बैकअप थे. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, ISRO के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन और बाद में छात्रों के एक समूह द्वारा स्वागत किए जाने के साथ, नई दिल्ली हवाई अड्डे पर दोनों का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”
Read More at www.abplive.com