‘आप ही ऐसे कर सकते हैं…’, डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने पुतिन को लिखी खास चिट्ठी, खुद US राष्ट्रपति ने सौंपी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अलास्का में एक हाईस्टेक्स बैठक की. इस बैठक का मकसद रूस यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के रास्ते तलाशना था. बैठक से पहले एक खास वाकया हुआ-अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने पुतिन के लिए एक पत्र लिखा था, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने हाथों से उन्हें सौंपा.

मेलानिया ट्रंप का ‘शांति पत्र’
इस पत्र की जानकारी सबसे पहले फॉक्स न्यूज डिजिटल ने दी थी. जब ट्रंप ने यह पत्र पुतिन को सौंपा, तो उन्होंने तुरंत इसे पढ़ा और बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधिमंडलों ने इस क्षण को देखा. पत्र में मेलानिया ने लिखा- “हर बच्चा अपने दिल में एक जैसे सपने रखता है-चाहे वह किसी गांव में पैदा हुआ हो या किसी बड़े शहर में. वे प्यार, संभावनाओं और खतरों से सुरक्षा का सपना देखते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि मातापिता की तरह नेताओं की भी जिम्मेदारी है कि अगली पीढ़ी की उम्मीदों को जीवित रखा जाए. उन्होंने लिखा- “हमें एक गरिमा से भरी दुनिया बनानी होगी, जहां हर आत्मा शांति के साथ जी सके और भविष्य सुरक्षित हो. हर नई पीढ़ी मासूमियत से शुरू होती है, जो किसी भूगोल, सरकार या विचारधारा से ऊपर है.”

पत्र में मेलानिया ने यह भी लिखा कि आज की दुनिया में कई बच्चे चुपचाप मुस्कुराते हैं, मानो अंधेरे के बीच भी अपनी मासूमियत बनाए रखे हुए हों. उन्होंने पुतिन से अपील की-
“आप इन बच्चों की हंसी को लौटा सकते हैं. उनकी मासूमियत की रक्षा करके आप सिर्फ रूस की ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की सेवा करेंगे.” “यह विचार सभी मानवीय सीमाओं से परे है. और आप, पुतिन इस सपने को कलम की एक लकीर से सच कर सकते हैं. वक्त आ गया है.”

अमेरिकी अटॉर्नी जनरल की प्रतिक्रिया
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने यह पत्र साझा करते हुए कहा कि मेलानिया ट्रंप हर अमेरिकी की तरफ से बोल रही हैं. उन्होंने कहा, “यह पत्र उस दुनिया की मांग करता है जहां हर बच्चा, चाहे वह कहीं भी जन्मा हो, शांति से रह सके.”

ट्रंप और पुतिन की बैठक के नतीजे
बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे “बेहद उत्पादक” बताया. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि रूसयूक्रेन युद्ध के तुरंत अंत की संभावना नहीं है. ट्रंप ने कहा कि “हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी वहां तक नहीं पहुंचे हैं.”

जेलेंस्की की वॉशिंगटन यात्रा
इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सोमवार को वॉशिंगटन पहुंचने वाले हैं. उनकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात तय है और माना जा रहा है कि इसमें भी युद्ध को खत्म करने के विकल्पों पर चर्चा होगी.

Read More at www.abplive.com