Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: राहुल गांधी आज शुरू करेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा’, दिल्ली वालों को पीएम देंगे सौगात

बिहार में SIR प्रक्रिया और ‘वोट चोरी’ के विरोध में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करने वाले हैं। राहुल गांधी बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे। इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव समेत INDIA गठबंधन के तमाम नेता शामिल होंगे। यह यात्रा 16 दिनों में 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 01 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा। 20, 25 और 31 अगस्त को यात्रा का विश्राम रहेगा।

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन से तबाही मची है। वहीं, मुंबई में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। 16 अगस्त को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था। हालांकि अब मुंबई में भारी बारिश का खतरा कम हो गया है, और मौसम विभाग ने रेड अलर्ट हटाकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

—विज्ञापन—

इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में आज विपक्षी दलों की एक अहम बैठक होगी। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी आज 11,000 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें न्यूज24 के साथ…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com