गुरुग्राम में मण्णपुरम गोल्ड बैंक में दिनदहाड़े लूट, 3 कर्मचारियों को किया जख्मी, कैश और सोना लेकर बदमाश फरार

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के शीतला माता रोड पर मण्णपुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में लूट की घटना सामने आई है. व्यस्ततम रहने वाले शीतला माता रोड पर शनिवार (16 अगस्त) को शाम करीब साढ़े पांच बजे इस बैंक के ऑफिस में 4 से 5 हथियारबंद लुटेरे घुसे और वहां मौजूद दो कर्मचारियों को जख्मी कर नकदी और सोने की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के DVR को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.  

जानकारी के मुताबिक शीतला माता रोड स्थित मण्णपुरम गोल्ड लोन ब्रांच में शनिवार शाम ऑडिटर बनकर पांच हथियारबंद बदमाश पहुंचे और बंदूक की नोक पर करीब 9.5 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. हालांकि, अभी कर्मचारियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे आभूषण ले गए या नहीं, लेकिन पुलिस नकदी और ज्वैलरी दोनों की लूट मानकर जांच कर रही है. 

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

गुरुग्राम पुलिस ने बदमाशों की तलाश में सभी मुख्य मार्गों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. इसके अलावा वहां लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने जांच के लिए वहां लगे सीसीटीवी के DVR को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटने में गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

बंदूक की नोक पर बैंक में लूटपाट

पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 6 बजे मण्णपुरम गोल्ड लोन ब्रांच में एक सुरक्षा गार्ड और दो अन्य कर्मचारी मौजूद थे. उस समय शाखा बंद होने वाली थी, तभी दो लोग ब्रांच के अंदर आए. उन्होंने खुद को ऑडिटर बताया और दो मिनट बाद ही दो-तीन और लोग अंदर आ गए. इसके तुरंत बाद उन्होंने बंदूक की नोक पर लूटपाट शुरू कर दी. रैक से करीब 9.5 लाख रुपये एक बैग में डाले और फरार हो गए. इस दौरान वहां मौजूद दो लोगों को जाते जाते चोट मारकर घायल भी कर दिया. 

बैंक तक सुरक्षित नहीं, तो आम जनता कहां सुरक्षित- सैलजा

कांग्रेस नेता और सांसद कुमारी सैलजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”गुरुग्राम के बीचोंबीच मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में दिनदहाड़े 9 लाख नकदी और 150 पैकेट सोना लूट लिया गया. लुटेरों ने कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड को घायल किया और फरार हो गए. यह कोई छोटी घटना नहीं, बल्कि प्रदेश की डूबती कानून-व्यवस्था का प्रमाण है. भाजपा सरकार बताएं, जब बैंक तक सुरक्षित नहीं, तो आम जनता कहां सुरक्षित है?”

 

Read More at www.abplive.com