अब न्यूजीलैंड से 5 टी20 खेलेगा भारत, केएल-अय्यर की वापसी, 15 सदस्यीय स्क्वॉड में MI के प्लेयर्स का दबदबा

भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। इसमें एक बार फिर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को दबदबा देखने को मिला है। इसके अलावा लंबे समय से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है।

दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 के प्रदर्शन के आधार पर वापस टीम इंडिया में जगह मिली है तो कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। चलिए आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है।

सूर्या के हाथों में होगी टीम की कमान!

भारत बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पांच टी20 मैचों की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी। दरअसल, वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया की टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं और अब तक भारत ने उनकी कप्तानी में एक भी टी20 श्रृंखला नहीं गंवाई है।

वहीं, आईपीएल 2025 में 700 से अधिक रन बनाकर वह अपना फॉर्म पहले ही साबित कर चुके हैं, क्योंकि साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज और जनवरी 2025 में भारत का दौरा करने आई इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ था।

लेकिन, आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने सभी चिंताओं को समाप्त कर दिया है। अब भारतीय फैंस को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पांचों मैच में सूर्यकुमार यादव से लंबी-लंबी पारियों की उम्मीद होगी।

केएल-अय्यर की वापसी!

भारतीय वनडे टीम में अपनी धाक जमा चुके केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी भी टी20 टीम में वापसी की राह तलाश रहे हैं। केएल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, तो 2023 में श्रेयस अय्यर आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ते नजर आए थे। इसके बाद अय्यर की टीम इंडिया की टी20 टीम से छुट्टी कर दी गई थी।

हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था और 500 से अधिक रन दोनों ने बनाए थे। इसके चलते अब एक बार फिर उन्हें टी20 टीम में वापसी का मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, अगर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी के सालों बाद टी20आई टीम में होती है तो फिर भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पहले से मजबूत और ताकतवर नजर आ सकता है।

कब शुरू हो रही है टी20 सीरीज?

भारत बनाम न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी 2026 से होगी, जिसका पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर में आयोजित होगा तो दूसरे टी20 मैच की मेजबानी 25 जनवरी को गुवाहाटी स्टेडियम को सौंपी गई है।

सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी 2026 को विशाखापट्टनम में और 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि, यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि इसके बाद फरवरी-मार्च में टी20 विश्व कप 2026 खेला जाना है, जो कि भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा।

इसी के चलते पांच टी20 मैच की सीरीज न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रखी गई है, ताकि दोनों टीमों को बड़े टूर्नामेंट से पहले तैयारी करने का अतिरिक्त समय मिल सके।

New Zealand के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (उप कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

नोट: यह लेखक द्वारा बनाई गई ये टीम सिर्फ संभावित है। बीसीसीआई ने आधिकारिक दल का ऐलान नहीं किया है।

वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट के 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, गिल-पंत को रेस्ट, ये 2 खिलाड़ी नए कप्तान-उपकप्तान

Read More at hindi.cricketaddictor.com