राहुल गांधी की कल से शुरू हो रही है वोटर अधिकार यात्रा, जानें बिहार के किन-किन जिलों से गुजरेगी?

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 17 अगस्त से बिहार यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। कांग्रेस ने इसका नाम वोट अधिकार यात्रा दिया है। राहुल गांधी 16 दिन बिहार में रहेंगे। इस दौरान वह 24 जिले में यात्रा करेंगे। इन 24 जिलों में 118 विधानसभा आते हैं। कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। हम सभी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा की शुरूआत करने जा रही है। 16 दिन तक चलने वाली 1,300 किलोमीटर की यह यात्रा बिहार के करीब 25 जिलों से गुजरेगी। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सभी दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे।

पढ़ें :- Election Commission : चुनाव आयोग रविवार दोपहर 3 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, SIR को लेकर उठे सवालों के दे सकता है जवाब

वोट की मजबूती के लिए यात्रा

कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  देश में वोट को मजबूत करने निकले हैं। वह भारत के संविधान, लोकतंत्र और मतदाताओं को मजबूत करने बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  बिहार और भारत के भविष्य को मजबूत करने के लिए वोटर अधिकार यात्रा पर निकल रहे हैं। वे जनता की अदालत में पहुंचेंगे तथा लोगों को बताएंगे कि भारत के संविधान को अगर मजबूत करना है, तो यहां के मतदाता को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा बिहार में मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ और “वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई” को एक जन आंदोलन बनाने के लिए के लिए की जा रही है।

जानिए, कौन सी तरीख को किस-किस जिले में रहेंगे राहुल गांधी?
17 अगस्त – रोहतास

18 अगस्त- औरंगाबाद, गया

पढ़ें :- ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग को घेरा, वीडियो जारी कर लिखा – चोरी-चोरी, चुपके-चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है…

19 अगस्त- नवादा, नालंदा, शेखपुरा

21 अगस्त- लखीसराय, मुंगेर

22 अगस्त- भागलपुर

23 अगस्त- कटिहार

24 अगस्त- पूर्णिया, अररिया

पढ़ें :- हम हीरों ही ठीक है, चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं— खेसारी लाल यादव

26 अगस्त- सुपौल, मधुबनी

27 अगस्त- दरभंगा, मुजफ्फरपुर

28 अगस्त- सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण

29 अगस्त- पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान

30 अगस्त- सारण, आरा

एक सितंबर- पटना

पढ़ें :- Bihar Assembly Elections : चिराग पासवान ने छोड़ा NDA का साथ, बोले- मैं अब अकेले लडूंगा चुनाव

Read More at hindi.pardaphash.com