अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात की चर्चा दुनियाभर में हुई। हालांकि, इस दौरान ट्रंप की चाल ने उनके स्वास्थ्य को लेकर नई चर्चाओं और अफवाहों को जन्म दे दिया है। ट्रंप के इस दौरे के दौरान दो ऐसे मौके आए, जब वे लड़खड़ाते या सीधे चलने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।
वायरल हो रहा वीडियो
एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप अपने विमान से उतर कर लाल कालीन पर चलते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वे सीधे नहीं चल पा रहे हैं, बल्कि रेड कारपेट पर इधर-उधर चल रहे हैं। वे सीधी लाइन में चलने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, वे संभलते हुए अपनी कार तक पहुंच गए।
विमान की सीढ़ियों पर लड़खड़ाए ट्रंप
एक अन्य वीडियो में वे विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे लड़खड़ा गए और गिरते-गिरते बचे। विमान पर चढ़ने के दौरान उनका पैर सीढ़ियों पर फंस गया और वे लगभग गिर गए थे। हालांकि, इसके बाद वे उठे और तेजी से विमान तक पहुंच गए।
दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि अगर बाइडेन ने ऐसा किया होता, तो जेक टैपर ने इस पर 64 किताबें लिखी होतीं, फॉक्स ने 72 एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री बनाई होती और रॉब रेनर ने इस पर एक फिल्म बनाई होती। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि शायद यह पुतिन से मिलने से पहले और बाद का रिएक्शन है। ऐसे कई यूजर्स सोशल मीडिया पर ट्रंप पर तंज कस रहे हैं।
यहां भी पढ़ें : ‘भारत अब रूस से तेल नहीं खरीद रहा’, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा दावा
डोनाल्ड ट्रंप की बीमारी
व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नसों में क्रॉनिक वेनस इनसफीशिएंसी नामक एक बीमारी है। क्रॉनिक शिरापरक विफलता तब होती है, जब पैरों की नसें हृदय तक खून को ठीक से वापस नहीं पहुंचा पातीं, जिससे निचले अंगों में रक्त जमा हो जाता है।
Read More at hindi.news24online.com