BSE स्मॉलकैप कंपनी होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स ने वित्त वर्ष 2026 के लिए शेयरहोल्डर्स को 100 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड की 12 अगस्त की मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड की सिफारिश की गई।
रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का पेमेंट 11 सितंबर को या उससे पहले कर दिया जाएगा।
कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 21.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड भी देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 है। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड मिल चुका है।
वित्त वर्ष 2024 के लिए कंपनी ने 17.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स (HIPP), जापान की होंडा मोटर कंपनी की सब्सिडियरी है। HIPP सितंबर 1985 में इनकॉरपोरेट हुई थी। इसका पुराना नाम Honda Siel Power Products था।
कंपनी पोर्टेबल जेनरेटर, वॉटर पंप, टिलर और आम उद्देश्यों के लिए इंजन बनाती है। साथ ही लॉन मोवर, ब्रश कटर और आउटबोर्ड मोटर्स की भी पेशकश करती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसके 500 से ज्यादा डीलर हैं और यह 30 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है।
HIPP के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 14 अगस्त को BSE पर 2866.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.67 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
BSE के डेटा के मुताबिक, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स का शेयर 3 महीनों में 28 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4494 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 1827.20 रुपये है। HIPP की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ग्रेटर नोएडा में है।
कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले से 7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 154.91 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 144.17 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 41 प्रतिशत गिरकर 9.48 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 16.15 करोड़ रुपये था।
Read More at hindi.moneycontrol.com