अलास्का में चल रही थी ट्रंप-पुतिन की महामुलाकात, उधर यूक्रेन में रूस ने कर दिया ऐसा कांड, हिल गए जेलेंस्की

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जिस समय वार्ता चल रही थी उसी समय मॉस्को यूक्रेन में बड़ी प्लानिंग को अंजाम दे रहा था. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उनकी सेना ने यूक्रेन के दो गांवों को नियंत्रण कर लिया है.

रूस के दो गांवों पर यूक्रेन का कंट्रोल

रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र का कोलोडियाजी गांव है और दूसरी पड़ोसी निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र का वोरोन गांव अब मॉस्को के कंट्रोल में है. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार रूस ने रात पर यूक्रेन क्षेत्र में 85 हमलावर ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी.

अलास्का में ट्रंप और पुतिन की बैठक से पहले जेलेंस्की ने कहा था कि मॉस्को का युद्ध समाप्त करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जिस दिन ट्रंप-पुतिन की बैठक है उस दिन भी रूसी हत्याएं कर रहे हैं, जो बहुत कुछ कहता है.

ट्रंप-पुतिन की बैठक में नहीं हुई कोई डील

अलास्का में पुतिन-ट्रंप के बीच ढाई घंटे लंबी हुई बैठक युद्ध को खत्म करने पर बात तो हुई, लेकिन इस पर कोई समझौता नहीं हुआ. पुतिन ने यु्द्ध को ट्रेजडी कहा और ट्रंप को अगली मुलाकात के लिए मॉस्को आने का न्योता दे दिया. दोनों नेताओं में फिलहाल सीजफायर पर किसी तरह की सहमति नहीं बनी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार (16 अगस्त 2025) को कहा कि पुतिन के साथ ट्रंप की शिखर वार्ता के बाद वह सोमवार (18 अगस्त) को वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

अलास्का में हुई मीटिंग में भले ही कोई अंतिम निर्णय नहीं आया हो, लेकिन ट्रंप का मानना है कि इस मुद्दे पर बात शुरू हुई है. ट्रंप के अनुसार कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी है, लेकिन कुछ बिंदु बचे हुए हैं. उन्होंने जल्द ही जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से बात करने की बात कही.

ये भी पढ़ें : क्या अब खत्म हो जाएगी रूस-यूक्रेन जंग? पुतिन से मीटिंग के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को दिया अमेरिका आने का न्योता

Read More at www.abplive.com