Janmashtami 2025: कृष्ण नगरी में उमड़ेगी भक्तों की भीड़! बनाया जाएगा 5252 वां जन्मोत्सव, जानें खास इंतजाम

Janmasthami 2025: भगवान श्री कृष्ण की नगरी में इस बार उनके जन्मोत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शहर के हर चौराहे, तिराहे को रंग बिरंगी लाइट से सजाया गया है.

देश-विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं का मन यह सजावट देखकर मोहित हो सकें और उन्हें द्वापर युग का एहसास हो. कान्हा की नगरी में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए तरह-तरह की तैयारियां की गई है. भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन एलईडी टीवी के द्वारा किया गया है.

वहीं इस दिन को ओर खास बनाने के लिए कृष्ण जन्म स्थान पर भव्य लाइटिंग के साथ-साथ हर सड़क पर सजावट किया गया है, ताकि लोग द्वापर युग का एहसास कर सकें. इस बार श्री कृष्णा का 5252 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा.  

सुरक्षा का किया गया सम्पूर्ण  निरीक्षण 
भगवान श्री कृ्ष्ण की लीलाओं की छवि आपको हर मार्ग, चौराहे पर देखने को मिलेगी. यहां आने वाले श्रद्धालुओं सेल्फी का भी आनंद ले सकेंगे, जिसकी उचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा कि गई है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दृष्टिगत श्री कृष्ण जन्मभूमि का पूरा निरक्षण किया.

उन्होंने मंदिर परिसर में समस्त आवागम द्वारों की ओर जाने वाले बैरियर एवं बैरीकेडिंग का जायजा लिया. वहीं उन्होंने परिसर में होल्डिंग एरिया बनाने को कहा और श्रद्धालुओं को भीड़ को निरंतर चलने एंव जरूरत के अनुसार ही भीड़ को होल्डिंग एरिया में रोका जाए.

साथ ही साथ मीडिया के लिए कि जाने वाली व्यवस्था की भी निरीक्षण किया और सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पिछली बार से ज्यादा श्रद्धालु
एसपी सुरक्षा राजकुमार ने अवगत कराया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सुरक्षा को लेकर बैठक की गई, जिसमें बताया गया कि पिछले साल लगभग 42 लाख श्रद्धालु श्री कृष्ण के दर्शन करने आए थे.

मगर इस बार वीकेंड होने के की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने के लिए बड़ सकती है. एसपी सुरक्षा राजकुमार द्वारा बताया गया कि सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कर ली गई है.

मंगला आरती में  500 लोग की अनुमति
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व  के मौके पर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि श्री बांके बिहारी जी मंदिर वृन्दावन में रात्रि में 2 बजे मंगला आरती की जाती है, जहां लाखों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते है.

वहां के दृष्टिगत मंदिर प्रबंधन एवं सेवायत गोस्वामियों के साथ बातचित के बाद बताया कि मंगला आरती के समय 500 लोग ही अंदर मौजूद रहेंगे.

उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफार्मर, लाइन, पोल आदि को चेक करते हुए प्रमाण पत्र आयोजन से पूर्व दे दिए जाए.

क्या होंगी व्यवस्था 
नगर आयुक्त ने बताया कि सारे घाटों की सजावट की जाएगी,  फसाड लाइटिंग की व्यवस्था होगी तथा झालर भी लगाई जाएंगे. 

  • 160 पानी के टैंकर की व्यवस्था है
  • 63 स्थाई टॉयलेट व 75 मोबाइल टॉयलेट होंगे
  • हर टॉयलेट के लिए 24 घंटे कर्मचारियों को तैनाती किया गया  है तथा निरंतर सफाई भी की जाएगी.
  • नगर निगम द्वारा बैरियर, बैरीकेडिंग, वॉच टॉवर, सजावट, मेडिकल कैंप, खोया पाया केंद्र आदि की व्यवस्था की गई है. 
  • 8 स्थाई पार्किंग तथा 10 अस्थाई पार्किंग होगी. 
  • जन्मभूमि के आस पास सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com