अगले 1 साल तक बाजार से मिलने वाले रिटर्न सुस्त रह सकते हैं, हॉस्पिटल शेयर लग रहे अच्छे – समीर अरोड़ा – market returns may remain sluggish for the next 1 year hospital stocks look good sameer arora

आपके पोर्टफोलियो में समृद्धि के रंग भरने के लिए मार्केट के जाने माने एक्सपर्ट Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा ने सीएनबीसी-आवाज़ के साथ एक खास बातचीत की। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं।समीर जी के पास इन्वेस्टिंग का करीब 3 दशकों का अनुभव है। मौजूदा बाजार में उनकी क्या रणनीति है, इस बात करते हुए समीर अरोड़ा ने कहा कि एक साल बाजार से सामान्य रिटर्न की उम्मीद करना ही सही होगा।

अगले 1 साल तक बाजार से मिलने वाले रिटर्न सुस्त रह सकते हैं

समीर अरोड़ा का मानना है कि अगले 1 साल तक बाजार से मिलने वाले रिटर्न सुस्त रह सकते हैं। अब बाजार के तेजी पकड़ने के लिए IT और फाइनेंशियल सेक्टर में तेजी होनी जरूरी है। इस समय मार्केट कई पैमाने पर ठीक-ठाक स्थिति में है।

उन्होंने आगे कहा कि आज कल होटल स्टॉक्स चल नहीं रहे हैं। हालांकि उनके पास कई सारे होटल स्टॉक्स हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा संभावनाओं वाले सेक्टरों में होटल और टूरिज्म सेक्टर भी शमिल है। अब लोगों का पैसे टूर और टूरिज्म में ज्यादा जाते हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से होटल, टूर और टूरिज्म शेयरों ने ज्यादा कुछ नहीं किया है। लेकिन आगे के लिए ये बहुत अच्छी थीम है। भारत में इस नए सेक्टर पर फोकस की जरूरत है।

अगर FIIs फ्लो निगेटिव ना हो तो बाजार नहीं गिरेगा

समीर अरोड़ा को हॉस्पिटल स्पेस ज्यादा पसंद है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका से बेहतर प्रदर्शन वर्ल्ड इंडेक्स का रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर FIIs फ्लो निगेटिव ना हो तो बाजार नहीं गिरेगा।

ट्रंप टैंट्रम का बाजार पर बहुत ज्यादा असर नहीं होगा

समीर अरोड़ा ने आगे कहा कि ट्रंप टैंट्रम का बाजार पर बहुत ज्यादा असर नहीं हैं होगा। क्योंकि हमारे पैसे लिस्टेड स्टॉक्स बहुत कम हैं जिन पर टैरिफ का सीधा असर पड़ता हो। बाजार बहुत हद तक ट्रंप के बयानों और एक्शन के असर को पचा चुका है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com