Market Outlook: सिलेक्टिव होकर बाजार में करें निवेश, इन सेक्टर में आगे दिख सकती है तेजी – market outlook invest in the market selectively these sectors may see growth in the future

Market Outlook: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए फोर्ट कैपिटल के सीनियर फंड मैनेजर पराग ठक्कर ने कहा कि अर्निंग सीजन मिलेजुले रहे है। कुछ कंपनियों ने अच्छे तिमाही नतीजे पेश किए है। अप्रैल से जून तिमाही हमेशा भारत के लिए थोड़ा स्थिर रहती है। ऑटो में टीवीएस, महिंद्रा के नतीजे अच्छे थे। मथुट फाइनेंस के नतीजे ये भी काफी अच्छे थे। नतीजों की शुरुआत में बैंकिंग में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसी बैंक के नतीजे अच्छे थे। कुछ एनबीएफसी कंपनियों ने भी अच्छे नतीजे पेश किए। ऐसे में देखा जाए तो सारे सेक्टर में कुछ कंपनियां ऐसी रही है जिसने अच्छा परफॉर्म किया है। फेस्टिव सीजन के शुरुआत के साथ ही आगे ऑटो सहित कई ऐसे सेक्टर है जिनमें अर्निंग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जिसका अंदाजा बाजार ने लगा लिया है। यहीं कारण है कि कई स्टॉक्स ने अच्छा परफॉर्म किया है।

वहीं मैक्रो लेवल पर देखें तो डॉलर में कमजोरी, क्रूड की कीमतों में गिरावट बाजार के लिए बेहतर है। अगर रशिया के कारण हमारे ऊपर कोई सेकेंडरी बड़ा टैरिफ का दबाव नहीं आता तो बाजार यहां से अच्छी बॉटम फॉर्मेशन लगता नजर आएगा और सिलेक्टिव स्टॉक (जिनके रिजल्ट और कमेट्री) मजबूत है और कंपनी अच्छी है उनमें तेजी आती दिखेगी।

पराग ठक्कर ने आगे कहा कि हम ऐसे बिजनेस में पैसा नहीं डालते जहां पर वर्किंग कैपिटल में ज्यादा पैसा फंस जाए। वैल्यूएशन और अर्निंग के पीक पर किसी भी स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहिए। हम अपने फंड में किसी भी स्टॉक को अर्निंग के बॉटम में या फिर वैल्यूएशन के बॉटम में पकड़ने की कोशिश करते है। उदाहरण के तौर पर 6 महीने पहले हमने सीमेंट सेक्टर पर बहुत बुलिश क़ॉल लिया था।

वहीं आज की तारीख में आईटी और एफएमसीजी में वैल्यूएशन कंफर्ट मिल रहा है। जीएसटी में कटौती का फायदा एफएमसीजी सेक्टर को मिलेगा। क्योंकि 5 सालों से इस सेक्टर में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं आई है। एफएमसीजी सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जहां पर वैल्यूएशन काफी अच्छी है। रिस्क कम होने के साथ इस सेक्टर में रिटर्न अच्छा बन सकता है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com