Krishna Janmashtami 2025: वृंदावन की इंदुलेखा ने बांके बिहारी को माना पति, पहली जन्माष्टमी की तैयारी!

Janmashtami 2025: 16 अगस्त 2025 यानी की आज शनिवार को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस जन्माष्टमी लाखों भक्तों की ही तरह एक पत्नी अपने पति के साथ इस उत्सव को मानने की तैयारी में जुट गई है.

इस महिला का पति कोई और नहीं खुद बांके बिहारी हैं. इस महिला ने बांके बिहारी के साथ शादी के सात फेरे लिए हैं. बतौर पत्नी इस महिला के लिए ये उनकी पहली जन्माष्टमी है. 

इंदुलेखा खुद को बताती हैं बांके बिहारी की पत्नी
इस जगत में ठाकुर जी को किसी ने भाई के रूप में अपनाया तो किसी ने दोस्त के रूप में, किसी ने माता-पिता के रूप में तो किसी ने पति के रूप में बांके बिहारी को स्वीकार किया. इन्हीं में से एक वृंदावन की रहने वाली महिला, जिनका नाम इंदुलेखा है, जो खुद को बांके बिहारी की पत्नी बताती हैं.

बांके बिहारी से शादी करने के बाद वह वृंदावन बस चुकी हैं. इंदुलेखा ठाकुर जी की भक्ति में डुबी रहती है. ठाकुर जी की भक्त होने के साथ वो पत्नी धर्म का पालन भी करती हैं.

ठाकुर जी के साथ मेरी पहली जन्माष्टमी- इंदुलेखा
इंदुलेखा बताती हैं कि ठाकुर जी से शादी के बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल चुकी है. मैं पूरे दिन ठाकुर जी की सेवा में लगी रहती हूं. ठाकुर जी के साथ ये मेरी पहली जन्माष्टमी है. उनके लिए मैंने बड़े ही प्यारे और सुंदर वस्त्र मंगाए हैं. ठाकुर जी के लिए मैं खीर का प्रसाद भी बनाउंगी.

इंदुलेखा बताती हैं कि बांके बिहारी को जो कुछ भी पसंद होगा, वह मुझे एक दिन पहले ही पता चल जाता है. ठाकुर जी को जब से पति के रूप में स्वीकार किया है, तब से जीवन बदल चुका है.

हर समय आनंद की प्राप्ति होती है. इंदुलेखा के मुताबिक कई बार ठाकुर जी का झगड़ा उनसे हो जाता है, किसी चीज की मांग करो तो परेशान करने के बाद पूरी करते हैं. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com