दिग्गज ब्रोकिंग फर्म जीरोधा ने अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Kite के लिए एक नया इमरजेंसी ट्रेडिंग मोड लॉन्च किया है। इसे ‘काइट बैकअप (Kite Backup)’ नाम दिया गया है। जीरोधा के को फाउंडर और CEO नितिन कामत ने गुरुवार 14 अगस्त को इसकी जानकारी दी। कामत ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि “ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बेहद जटिल होते हैं” और किसी भी स्तर पर छोटी सी गड़बड़ी भी दिक्कत पैदा कर सकती है।
कामत ने कहा, “एक्सचेंज कनेक्शन से लेकर क्लाउड सर्वर तक, किसी भी हिस्से में समस्या आने से ट्रेडिंग प्रभावित हो सकती है। हमने सालों में कई सिक्योरिटी फीचर्स और बैकअप तैयार किए हैं, लेकिन हम अब भी सावधान रहते हैं।”
‘काइट बैकअप (Kite Backup)’ क्या है? यह कैसे काम करता है? यूजर्स इसका कैसे लाभ उठा सकते हैं? आइए इन सभी चीजो को 7 प्वाइंट में समझते हैं।
1. इमरजेंसी ट्रेडिंग मोड
अगर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के समय कभी ऐसे हालात बनें कि Kite वेब और मोबाइल ऐप दोनों डाउन हो जाएं, तो यह मोड आपको अपने ऑर्डर कैंसिल करने और पोजिशन से बाहर निकलने की सुविधा देगा। यह सिस्टम Kite से बिल्कुल अलग इंफ्रास्ट्रक्चर पर चलता है।
2. वॉट्सऐप के जरिए कर सकते हैं इस्तेमाल
Kite Backup पूरी तरह एक अलग सिस्टम है। इसे ग्राहक वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए अपने मौजूदा ऑर्डर मैनेज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. Kite और Kite Backup में क्या है अंतर?
Kite वेब या ऐप से ऑर्डर आमतौर पर सिक्योरिटी स्क्रीनिंग से गुजरता है। फिर AWS क्लाउड सर्वर और उसके बाद फिजिकल बैकएंड सर्वर से होकर सीधे स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ता है।
हालांकि Kite Backup का सिस्टम इससे अलग है। यह Microsoft Azure क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर बना है। इसमें Kite का AWS, Cloudflare या कोई भी साझा कंपोनेंट इस्तेमाल नहीं होता। इंटरफेस के तौर पर WhatsApp का इस्तेमाल होता है, जो Zerodha के ट्रेडिंग सिस्टम से पूरी तरह अलग है।
4. इन चीजों के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर शेयर मार्केट में गिरावट हो और Kite किसी टेक्निकल वजह से एक्सेस न हो पा रहा हो, तो Kite Backup से WhatsApp के जरिए अपनी पोजीशन मैनेज की जा सकती है। इसके अलावा काइट बैकअप पर यूजर्स ओपन पोजीशन देखना और स्क्वेयर-ऑफ करना, पेंडिंग ऑर्डर कैंसिल करना, होल्डिंग्स और मार्जिन चेक करना जैसे काम भी कर सकता हैं। हालांकि इसमें नया ऑर्डर प्लेस नहीं किया जा सकता।
5. काइट बैकअप को सेटअप करने का तरीका
– नंबर +91 99644 52020 को सेव करें
– WhatsApp पर कोई भी मैसेज भेजें (जैसे “Hi”)
– अपना Kite यूजर ID और पैन नंबर डालें
– SMS के जरिए आए OTP को डालकर सेटअप पूरा करें
6. कब यूज कर सकते हैं?
लॉगइन के बाद यूजर्स को 4 ऑप्शन मिलेंगे। इसमें ओपन पोजीशन, ओपन ऑर्डर्स, होल्डिंग्स और मार्जिन। काइट बैकअप का सिस्टम चौबीसी घंटे चलता है। इसे कभी भी एक वैकल्पिक इंटरफेस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
7. बैकएंड सर्वर का अभी भी खतरा
अगर बैकएंड सर्वर डाउन हो जाएं, तो यह भी काम नहीं करेगा, क्योंकि Kite Backup केवल फ्रंट-एंड का विकल्प है। दोनों सिस्टम का बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर अंत में एक ही है।
यह भी पढ़ें- ये 2 शेयर अगले हफ्ते दे सकते हैं दमदार रिटर्न, JM फाइनेंशिल के राहुल शर्मा ने लगाया दांव
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com