दिल्ली में भी होगा Lemon Tree Hotels का 5-स्टार Aurika, सब्सिडियरी ने जीती DDA बिड; सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर – lemon tree hotels to build 5 star aurika hotel in delhi nehru place material subsidiary fleur hotels wins dda bid share may rise on monday

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड (Lemon Tree Hotels Ltd) की मैटेरियल सब्सिडियरी Fleur Hotels Ltd दिल्ली के नेहरू प्लेस में एक 5 स्टोर Aurika hotel बनाने वाली है। इसके लिए कंपनी को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिल गया है। नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में 2.256 एकड़ की एक प्राइम लोकेशन के लिए लाइसेंस हासिल करने के लिए कंपनी स​क्सेसफुल बिडर बनकर उभरी। यह लेटर ऑफ अवार्ड, जारी होने की तारीख से लेकर 12 महीने के लिए वैध है।

लेमन ट्री होटल्स ने शेयर बाजारों को बताया है कि Fleur Hotels इस प्रोजेक्ट में होटल के विकास और संचालन से संबंधित सभी गतिविधियां देखेगी। नेहरू प्लेस स्थित ऑरिका होटल में 500 से ज्यादा कमरे होंगे, जो इसे दिल्ली के सबसे बड़े होटलों में से एक बना देंगे। होटल का कंस्ट्रक्शन जल्द ही शुरू होगा। यह होटल दिल्ली-NCR में ऑरिका ब्रांड के तहत पहला होटल होगा। इस ब्रांड के अभी मुंबई और ​उदयपुर में 2 होटल हैं।

Lemon Tree Hotels हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की एक नामी कंपनी है। इसके 7 ब्रांड हैं- ऑरिका होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, लेमन ट्री प्रीमियर, लेमन ट्री होटल्स, रेड फॉक्स, कीज प्राइमा, कीज सिलेक्ट और कीज लाइट। कंपनी भारत और विदेशों के 75 से ज्यादा शहरों में 110 से ज्यादा होटल चलाती है। इसके और 120 से ज्यादा नए होटल खुलने वाले हैं। लेमन ट्री ने अपना पहला होटल साल 2004 में खोला था।

शेयर 1 साल में 25 प्रतिशत चढ़ा

लेमन ट्री होटल्स का मार्केट कैप 11500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी का शेयर BSE पर 14 अगस्त को 145.25 रुपये पर बंद हुआ। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजारों में छुट्टी है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 22.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर एक साल में 25 प्रतिशत और 6 महीनों में 12 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में लेमन ट्री होटल्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 92.90 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 20.47 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 26 लाख रुपये रही। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 384.63 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 100.49 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 1.27 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com