डिफेंस सेक्टर में उतरी 15 रुपये के शेयर वाली स्मॉलकैप कंपनी, सोमवार को शेयरों पर रहेगी नजर – smallcap stocks brightcom group announced the launch of brightcom defence here is details

Brightcom Group Shares: ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड ने अब डिफेंस सेक्टर में भी उतरने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार 15 अगस्त को ‘ब्राइटकॉम डिफेंस’ नाम से एक नया डिफेंस डिवीजन लॉन्च करने की घोषणा की। यह डिवीजन अगली पीढ़ी के एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और ऑटोनॉमस एरियल डिफेंस सॉफ्टवेयर के विकास पर फोकस रहेगा। कंपनी के बोर्ड ने इस डिफेंस डिवीजन के गठन को मंजूरी दी है। कंपनी ने बताया कि उसका मकसद तेजी से बढ़ रहे एयरोस्पेस इंटेलिजेंस और ऑटोनॉमस डिफेंस सॉल्यूशंस बाजार में मौजूद अवसरों का लाभ उठाना है।

क्या बनाएगा नया डिफेंस डिवीजन?

ब्राइटकॉम ग्रुप अपने नए डिफेंस डिवीजन के तहत AI-आधारित UAV फ्लाइट सिस्टम, हाई-फिडेलिटी मिशन सिमुलेशन इंजन, एरियल प्लेटफॉर्म साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम और ड्रोन स्वार्म ऑपरेशंस के लिए रियल-टाइम थ्रेट डिटेक्शन जैसी आधुनिक रक्षा तकनीकें विकसित करेगा। कंपनी का इरादा सरकारों, ग्लोबल डिफेंस इनोवेटर्स और टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ सहयोग करने का भी है।

चार बड़े डिवीजन में बिजनेस का रिस्ट्रक्चर

अब ब्राइटकॉम ग्रुप चार प्रमुख डिवीजनों के तहत काम करेगा। इसमें एडवर्टाइजिंग, सॉफ्टवेयर सर्विसेज, डिफेंस और नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।

मजबूत तिमाही नतीजे

ब्राइटकॉम ग्रुप ने शुक्रवार को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे भी जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32.6 फीसदी बढ़कर 210.86 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 23.14 फीसदी बढ़कर 1,456 करोड़ रुपये रहा।

शेयरों में एक साल बाद फिर से एक्टिव ट्रेडिंग

ब्राइटकॉम के शेयरों में 14 जुलाई 2025 से BSE और NSE पर एक साल के निलंबन के बाद फिर से एक्टिव ट्रेडिंग शुरू हुई। इससे पहले, कंपनी का शेयर ‘Z’ कैटेगरी यानी Trade-for-Trade सेगमेंट में था, जहां हफ्ते में केवल पहले ट्रेडिंग दिन सोमवार को ही ट्रेडिंग संभव थे। गुरुवार 14 जुलाई को इसके शेयर एनएसई पर 4.95 फीसदी की छलांग लगाकर 15.27 रुपये के भाव पर बंद हुए।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com