Himachal News: हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, कांगड़ा में पिकअप पलटी, चार की मौत, कई घायल

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा हादसा कांगड़ा जिले में हुआ है. यहां पर जिले के धर्मशाला की योल छावनी के साथ लगते जाद्रांगल में एक पिकअप हादसे का शिकार हुई है. जानकारी के मुताबिक जदरांगल गांव में स्थित चामुंडा मंदिर के पास आज सुबह ये घटना पेश आई है.

आज सुबह पुलिस चौकी योल को सूचना मिली कि चामुंडा-धर्मशाला मार्ग पर इक्कू मोड़ के बल्ले होटल के करीब पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

दुर्घटना के कारणों की जांच कर दी है शुरू

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान पिकअप में 29 के क़रीब लोग सवार थे. जिसमें हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है शेष 12 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. जबकि दो पूर्णत सेफ हैं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

‘तीन यात्रियों ने इलाज के दौरान तोड़ा है दम’

इस बाबत जानकारी साझा करते हुए ASP हितेश लखनपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया, हादसे के दौरान एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन यात्रियों ने TMC में इलाज के दौरान दम तोड़ा है.

पुलिस ने कर ली है FIR दर्ज

हितेश लखनपाल ने बताया कि अभी ये पता लगाया जा रहा है कि हादसे के दौरान गाड़ी में कुल कितने लोग सवार थे, इसलिए क्योंकि अभी प्राथमिक सूचना के आधार पर जो जानकारी है उसके मुताबिक दर्जनभर से ज्यादा लोग वाहन पर सवार थे, उन्होंने कहा कि पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है, हादसे के कारणों समेत वाहन पर सामान ढोने वाले वाहन में इतने लोग कैसे सवार हुए इसकी जांच की जाएगी और इसमें जो भी हकीकत सामने आएगी उसके मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Input By : राहुल चावला

Read More at www.abplive.com