Nikkei at record high: करेंसी येन के कमजोर और आंकड़ों से इकॉनमी की जोरदार तेजी ने जापान के स्टॉक मार्केट में बहार ला दी। इसके चलते जापान का इक्विटी मार्केट इंडेक्स निक्केई 225 रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। निक्केई 225 आज का कारोबार समाप्त होने पर 1.68% की बढ़त के साथ 43,379.00 पर बंद हुआ है जोकि क्लोजिंग बेसिस पर रिकॉर्ड हाई लेवल है। इसी हफ्ते यह इंट्रा-डे में 43,451.46 का लेवल भी छू चुका है। ब्रोडर मार्केट की बात करें तो टॉपिक्स (Topix) भी आज 1.6% की बढ़त के साथ 3,107.68 पर बंद हुआ है जो कि रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल है।
इन वजहों से मिला शेयरों को सपोर्ट
ओवरनाइट जापान की करेंसी येन की गिरावट से एक्सपोर्टर्स के शेयरों को सपोर्ट मिला। वहीं आज शुक्रवार को जो आंकड़े आए, उसमें सामने आया कि जापान की इकॉनमी अप्रैल-जून 2025 में 1% की सालाना दर से बढ़ी जोकि अनुमान से बेहतर है। हालांकि एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है, उसका पूरा असर बाद में सामने आएगा। नोमुरा सिक्योरिटीज के स्ट्रैटेजिस्ट वातरु अकियामा (Wataru Akiyama) का कहना है कि इसके अलावा अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स में बढ़ोतरी और अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट की यह टिप्पणी कि बैंक ऑफ जापान आने वाले समय में ब्याज दरें बढ़ा सकता है, इन दोनों वजहों से वित्तीय शेयरों में तेजी आई।
सबसे तेज उछाल बैंकिंग शेयरों में, 19 साल की सबसे बड़ी तेजी
वातरू के मुताबिक घरेलू ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से परफॉरमेंस में सुधार की उम्मीदें बढ़ी हैं जिसके चलते बैंक और बीमा कंपनियों के शेयर उछल गए। टॉपिक्स पर सबसे तेज उछाल बैंकिंग शेयरों में रही। बैंकिंग इंडेक्स 4.7% उछल गया जो मई 2006 के बाद से सबसे अधिक तेजी रही। मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप के शेयर 6% बढ़े। यह लगातार आठवें कारोबारी दिन ऊपर चढ़ा और आज शेयर रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। निक्केई पर आज 177 शेयर मजबूत हुए हैं जबकि महज 46 ही कमजोर हुए हैं।
Read More at hindi.moneycontrol.com