बाजार को नहीं डरा पाया ट्रंप टैरिफ! टेंशन के बावजूद सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी चढ़े Stock Market: निवेशकों का ध्यान अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में होने वाली बैठक पर है.

Stock Market: जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के बावजूद, भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स इस हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुए और 1 फीसदी की बढ़त के साथ 6 हफ्ते की गिरावट का सिलसिला थम गया.

ट्रंप-पुतिन की बैठक पर नजर

निवेशकों का ध्यान अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में होने वाली बैठक पर है.

ये भी पढ़ें- किसानों, मछुआरों के हितों की रक्षा के लिए दीवार की तरह खड़ा है मोदी, PMDDKY से करोड़ों अन्नदाताओं को होगा फायदा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हटाया जा सकता है भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ

उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के परिणामस्वरूप रूस-यूक्रेन युद्धविराम हो सकता है और भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ हटाया जा सकता है.

इन इंडेक्स में रहा उतार-चढ़ाव

इस हफ्ते के दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स (IT Index) में बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी मेटल (Nifty Metal) और निफ्टी एफएमसीजी (Nifty FMCG) इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

व्यापक बाजारों का प्रदर्शन कमजोर रहा, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. 

Q1 में कंपनी निफ्टी50 कंपनियों का प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे आने के साथ, राजस्व में नरमी के कारण बेंचमार्क निफ्टी 50 कंपनियों (वित्तीय और तेल एवं गैस को छोड़कर) का औसत नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर मिड सिंगल डिजिट में पहुंच गया.

हालांकि, कमाई के मोर्चे पर, निफ्टी 50 की पहली तिमाही की कमाई बाजार के अनुमानों के अनुरूप रही. तिमाही के दौरान समग्र रुझान मिला-जुला रहा.

हेल्थ सर्विसेज और PSU बैंक का बेहतर प्रदर्श

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, हेल्थ सर्विसेज और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने मजबूत इनकम और स्थिर एसेट क्वालिटी के दम पर बेहतर प्रदर्शन किया है.

महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर

उन्होंने कहा, घरेलू मुद्रास्फीति 8 साल के निचले स्तर पर है, जिससे विवेकाधीन खर्च में सुधार की उम्मीदें बढ़ रही हैं.  

S&P ने रेटिंग अपग्रेड की

इसके अलावा, एसएंडपी (S&P) द्वारा भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को BBB में अपग्रेड करने से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार और दीर्घकालिक विकास को समर्थन मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने आगे कहा, अमेरिका में मुद्रास्फीति के नरम आंकड़ों और अमेरिका के 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण वैश्विक संकेत सकारात्मक बने हुए हैं, जो सितंबर की नीति बैठक में फेड द्वारा ब्याज दरों (Fed Rates) में कटौती के प्रति विश्वास को दर्शाता है.

निफ्टी के इस दायरे में रहने की उम्मीद 

निफ्टी इंडेक्स के 24,350-24,750 के दायरे में रहने की उम्मीद है और 24,750 से ऊपर एक निर्णायक गिरावट के साथ यह मनोवैज्ञानिक 25,000 के स्तर की ओर गिरावट का संकेत दे सकता है.

FII की बिकवाली जारी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,926 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि 13,646 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, लेकिन 15,572 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. 

इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,895 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जिनमें से 13,144 करोड़ रुपए की सकल खरीदारी और 9,248 करोड़ रुपए की बिक्री रही.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)


Q1. क्या भारतीय बाजार इस हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुए?

Ans: हां, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इस सप्ताह करीब 1% की बढ़त के साथ बंद हुए, जिससे लगातार छह हफ्तों की गिरावट का सिलसिला थम गया.

Q2. बाजार में मजबूती किस वजह से आई?

Ans: जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताएं, अमेरिका और रूस के बीच संभावित बातचीत की वजह से बाजार में मजबूती आई.

Q3. किन सेक्टरों ने इस हफ्ते बेहतर प्रदर्शन किया?

Ans: निफ्टी IT इंडेक्स ने बढ़त दर्ज की. हेल्थ सर्विसेज और PSU बैंकों ने मजबूत कमाई और स्थिर एसेट क्वालिटी के चलते अच्छा प्रदर्शन किया

Q4. किन सेक्टरों में कमजोरी रही?

Ans: निफ्टी मेटल और निफ्टी FMCG इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.

Q5. भारत की महंगाई दर और रेटिंग्स का बाजार पर क्या असर पड़ा?

Ans: घरेलू मुद्रास्फीति 8 साल के निचले स्तर पर है, जिससे विवेकाधीन खर्च में सुधार की उम्मीद है.

Read More at www.zeebiz.com