‘एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प- जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय और भाईचारा हो…’ राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

79th Independence Day: आज 15 अगस्त को पूरा भारत वर्ष अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर देशभर में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही हर कोई एक-दूसरे को आज़ादी की बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं हैं।

पढ़ें :- 79th Independence Day : सीएम योगी, बोले- स्वतंत्रता का अर्थ राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन है, तभी ‘विकसित भारत’ का सपना होगा साकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आज़ादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है – जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो। इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। जय हिंद, जय भारत!”

Read More at hindi.pardaphash.com