Market Outlook: भारतीय बाजार इन दिनों एक दायरे में घूम रहा है। बाजार को बड़े ट्रिगर का इंतजार है। ऐसे बाजार में निवेशकों को क्या करना चाहिए? बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए Elixir Equities के डायरेक्टर दीपन मेहता ने कहा कि अर्निंग सीजन से काफी निराशा हाथ लगीं है , खासकर बैंक और एनबीएफसी के नतीजों से। यहां उम्मीद थी कि लिक्विडिटी में सुधार , लोअर इंटरेस्ट रेट, अच्छे डिमांड के चलते हायर प्री प्रोविजनिंग प्रॉफिट्स देखने को मिले। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बैंक और एनबीएफसी का सेंसेक्स-निफ्टी में वेटेज ज्यादा है जिसके कारण बाजार साइडवेज नजर आया। वहीं फार्मा के नतीजे अच्छे रहे लेकिन ट्रंप टैरिफ का एक बहुत बड़ा बादल है। इसलिए मेरा मानना है कि यह बहुत ज्यादा अच्छा अर्निंग सीजन नहीं रहा।
उन्होंने आगे कहा कि हालांकि स्पेशलिटी केमिकल्स, इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियां, पावर डिस्ट्रीब्यूशन इक्विपमेंट कंपनीज में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली। उन्होंने आगे कहा कि आईटी के नतीजे भी कोई खास नहीं रहें। मेटल सेक्टर पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि साइक्लिकिटी की वजह से हम मेटल सेक्टर से दूर रहें है। मेटल सेक्टर में सेलेक्टिव होने की जरुरत है क्योंकि बाजार भी आगे चलकर सेलेक्टिव रह सकते है।
बाजार में सेलेक्टिव होकर चलना होगा बेहतर
एलएंडटी, एमएंडएम, आयशर मोटर्स के नतीजे काफी अच्छे आए थे। वहां पर अच्छी स्कोप दिख रही है। निफ्टी 50 इंडेक्स के भी 8-10 कंपनियां ऐसी है जहां पर आगे चलकर अच्छी ग्रोथ की संभावनाए नजर आ रही है। ऐसे में मेरा मानना यहीं है बाजार में सेलेक्टिव होकर चलना होगा।
CDMO स्पेस काफी पसंद
फार्मा शेयरों पर बात करते हुए दीपन मेहता ने कहा कि फार्मा एक सेफ सेक्टर है और सेक्युलर भी। इसके नतीजे बेहतर रहे हैं, लेकिन टैरिफ की चिंता इसपर बनी हुई है। डायग्नोस्टिक कंपनियों के भी नतीजे काफी बेहतर आए है। इस सेक्टर में CDMO स्पेस काफी पसंद आ रहा है, वहां फोकस जरुर करना चाहिए। फार्मा सेक्टर में निवेश के लिए हास्पिटल, डायग्नोस्टिक और CDMO स्पेस वाली कंपनियों में अच्छे वैल्यूएशन वाली कंपनियों में निवेश किया जा सकता है, इनमें आगे अच्छे रिटर्न बनने की संभावना है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com