Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई. फैंस ने टीजर से लेकर पोस्टर और ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया. आज फाइनली मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और नेटिजन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं. एक्शन ड्रामा में नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और आमिर खान जैसे स्टार्स हैं. साथ ही श्रुति हासन और पूजा हेगड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. धनुष भी कुली देखने के लिए सुबह की स्क्रीनिंग में पहुंचे. उनके साथ उनकी एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत और बेटे भी मौजूद थे.
धनुष ने कुली का किया रिव्यू
कुली की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद, धनुष मुस्कुराते हुए थिएटर से बाहर निकले. जब उनसे फिल्म के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने एक बड़ी मुस्कान बिखेरी, थम्स अप किया. फिर जाकर अपनी कार में बैठ गए. उनके हाव-भाव से यह स्पष्ट था कि उन्होंने एक्शन ड्रामा का भरपूर आनंद लिया. सुबह के शो के लिए, अभिनेता ने काली टी-शर्ट और मैचिंग बॉटम में अपना कैज़ुअल लुक बरकरार रखा.
रजनीकांत की बेटी संग हुई थी धनुष की शादी
धनुष की शादी सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से 18 नवंबर 2004 को हुई थी. उनके दो बेटे हैं, यत्र और लिंगा है. लगभग 20 साल साथ रहने के बाद, उन्होंने अलग होने का फैसला किया और 2024 में तलाक ले लिया. हाल ही में, धनुष तब सुर्खियों में आए, जब उनके और मृणाल ठाकुर की डेटिंग रूमर्स फैलने लगी. हालांकि दोनों ही स्टार्स ने इसपर कुछ भी नहीं कहा है.
धनुष का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो, धनुष आखिरी बार शेखर कम्मुला की ओर से निर्देशित कुबेर में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस ड्रामा में, उन्होंने एक भिखारी की भूमिका निभाई थी, जिसमें नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ जैसे कलाकार थे.
यह भी पढ़ें- Tehran On OTT: जॉन अब्राहम ने तेहरान के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- निराशा और हताशा जरूर…
Read More at www.prabhatkhabar.com