CSK : टीम इंडिया (Team India) अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी. इस बीच दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
इस दौरे के लिए आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी के लिए वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया. जबकि कप्तान के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 18 वर्षीय खिलाड़ी की किस्मत चमक उठी है. CSK के इस नैसिखिया बल्लेबाज को कप्तान के रूप में चुना गया है.
आयुष म्हात्रे पर सेलेक्टर्स मेहरबान, टेस्ट के साथ ODI टीम की भी बोर्ड ने सौंपी कमान
CSK के इस खिलाड़ी को मिली Team India की कप्तानी
टीम इंडिया (Team India) अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भरेगी, लेकिन उससे पहले भारत अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अगले महीने रवाना होगी. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर किया है. वही इस दौरे के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे 18 वर्षीय खिलाड़ी को भारत-अंडर-19 टीम की कमान सौंपी है.
हम बात कर रहे हैं CSK के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) की. जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान चुना गया है. जबकि उपकप्तान विहान मल्होत्रा को चुना गया हैं जो आयुष की गैर-हाजिरी में मैदान पर मोर्चा संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
इंग्लैंड दौरे पर भी संभाली थी टीम की कमान
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत-अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 यूथ वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज के लिए आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को ही कप्तान चुना गया था. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज पर 3-2 से कब्जा जमाया था. जबकि टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही.
चयनकर्ताओं ने आयुष म्हात्रे की कैप्टेंसी से प्रभावित होकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी कप्तान चुना है. अब उनके फैंस को बड़ी उम्मीदें होगी कि वह इंग्लैंड के बाद कंगारू टीम के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर भारत का झंड़ा बुलंद करे.
IPL 2025 में अपनी बैटिंग से किया प्रभावित
आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अपनी आक्रामक बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया था. बता दें कि IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में आयुष मत्रे अनसोल्ड आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ के इंजर्ड होने पर CSK की टीम में जगह मिली. फ्रेंचाइजी ने उन्हें ₹30 लाख प्रति IPL अनुबंध टीम में शामिल किया.
युवा खिवाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 7 मुकाबले खेले और करीब 35 की औसत से 240 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188 के पार रहा. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ सर्वाधित 94 रनों की पारी भी खेली. हालांकि अपने डेब्यू आईपीएल में पहला शतक बनाने से 6 रनों से चूक गए.
मैट्रिक | संख्या | |
---|---|---|
मैच खेले | 7 | |
कुल रन | 240 | |
औसत (Average) | 34.28 | |
स्ट्राइक रेट | 188 | |
सर्वाधिक स्कोर | 94 (RCB के खिलाफ) | |
4s / 6s | 20 / 7 |
Australia A – India A, 2025 : 3 वनडे मैचों का शेड्यूूल
क्रम | मैच प्रकार | तारीख़ | स्थल | समय (स्थानीय) |
---|---|---|---|---|
1 | 1st Youth ODI | 21 सितंबर 2025 | इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन | 2:30 PM AEST / 10:00 AM IST |
2 | 2nd Youth ODI | 24 सितंबर 2025 | इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन | 2:30 PM AEST / 10:00 AM IST |
3 | 3rd Youth ODI | 26 सितंबर 2025 | इयान हीली ओवल, ब्रिस्बेन | 2:30 PM AEST / 10:00 AM IST |
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत U-19 टीम
भारत U-19 टीम : आयुष म्हात्रे (C), विहान मल्होत्रा (VC), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह (WK), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा.
यह भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी, आयुष, अनमोलजीत, राहुल…, ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे के लिए बोर्ड ने किया टीम इंडिया का ऐलान
Read More at hindi.cricketaddictor.com