यूपी के महोबा में रक्षाबंधन के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई. जहां मामा के घर आया छह साल का मासूम बच्चा बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये दर्दनाक हादसा महोबा के कबरई थाना कस्बा क्षेत्र स्थित रानी लक्ष्मीबाई नगर का है. ख़बर के मुताबिक बांदा जनपद के लुकतरा गांव में रहने वाले गजराज की पत्नी वंदना अपने भाई जीतू यादव के घर राखी बांधने आई थीं. वो अपने दो बेटों के साथ भाई के घर पहुंची थी. इसी दौरान घर के बाहर लगे खंबे से तार अचानक टूटकर मकान की छत पर गिर पड़ा.
बिजली की चपेट में आया मासूम
जिस वक्त तार टूटा वंदना का 6 साल का बेटा गोलू वहां खेल रहा था. तार गिरने के बाद तेज करंट का प्रवाह हुआ, जिसकी चपेट में गोलू आ गया और बिजली के झटके से बेहोश हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस हादसे की ख़बर जैसे ही परिवार को लगी तो कोहराम मच गया. मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं. बच्चे के मामा जीतू यादव ने बताया कि बहन सिर्फ राखी बांधने आई थी. लेकिन, यह त्योहार उसकी जिंदगी में ऐसा तूफान ले आया, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.
स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लगाए आरोप
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने विभाग पर गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. उनका कहना है कि क्षेत्र में कई जगह जर्जर तार और ढीले कनेक्शन मौत को दावत दे रहे हैं. लेकिन, विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटना से नाराज लोगों ने ज़िम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
सीएम योगी बोले- CAA के तहत पात्र परिवारों को जमीन के पट्टे और उचित पुनर्वास देगी यूपी सरकार
Read More at www.abplive.com