Vishal Mega Mart Share Price: चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट के लिए धमाकेदार रही। जून तिमाही के शानदार नतीजे के बाद निवेशकों का जोश बढ़ा और इसके शेयर आज रॉकेट बन गए। सिर्फ यही नहीं, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है यानी कि अभी इसमें और तेजी की गुंजाइश बाकी है। आज की तेजी के साथ आईपीओ निवेशकों का पैसा आठ महीने में ही डबल से अधिक हो गया और अभी इसमें और तेजी बाकी है। फिलहाल बीएसई पर यह 2.53% के उछाल के साथ ₹148.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 7.69% चढ़कर ₹155.45 के भाव तक पहुंच गया था। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर ₹78 में जारी हुए थे और घरेलू मार्केट में इसकी पिछले साल 18 दिसंबर को एंट्री हुई थी।
Vishal Mega Mart के शेयरों का क्या है टारगेट प्राइस?
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने विशाल मेगा मार्ट की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस ₹142 से बढ़ाकर ₹175 कर दिया है। यह विशाल मेगा मार्ट के शेयरों के लिए हाइएस्ट टारगेट प्राइस है। ब्रोकरेज फर्म के इस बुलिश रुझान की मुख्य वजह ये है कि जून तिमाही में कंपनी की सेम-स्टोर-सेल्स ग्रोथ लगातार पांचवी तिमाही दोहरे अंकों में रही। इसके अलावा क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने भी अच्छी स्पीड पकड़ी। इसके अलावा आउटलुक भी मजबूत है।
मॉर्गन स्टैनले भी विशाल मेगा मार्ट को लेकर ओवरवेट बना हुआ है और टारगेट प्राइस ₹161 पर फिक्स किया है। मैनेजमेंट के मुताबिक जून तिमाही में स्टोर्स की संख्या में बढ़ोतरी, हाई फुटफाल्स और अपने खुद के ब्रांड की मजबूती के चलते कंपनी की ग्रोथ अच्छी रही। इसे कवर करने वाले 12 एनालिस्ट्स में से नौ ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है तो दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।
Vishal Mega Mart IPO को मिला था शानदार रिस्पांस
विशाल मेगा मार्ट के शेयर पिछले साल घरेलू मार्केट में 18 दिसंबर को लिस्ट हुए थे। इसके ₹8000 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 28.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 2.43 गुना भरा था। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था यानी कि इसके तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी हुआ था।
कैसी है कारोबारी सेहत?
जून तिमाही में विशाल मेगा मार्ट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 21% बढ़कर ₹3,140.3 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 25.6% उछलकर ₹459 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन भी 60 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 14.6% पर पहुंच गया। नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह भी 37.3% की स्पीड से बढ़कर ₹206 करोड़ पर पहुंच गया जिसके 17% की ग्रोथ से हुए ₹17 करोड़ की अदर इनकम से अच्छा सपोर्ट मिला। जून तिमाही में कंपनी को जो रेवेन्यू हासिल हुआ, उसमें 47.4% हिस्सेदारी कपड़ों की रही तो 27.3% हिस्सेदारी मर्चेंडाइज और 25.1% हिस्सेदारी एफएमसीजी की। सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 10.5% रही, लेकिन एडजस्टेड बेसिस पर यह 11.4% रहा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com