Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी के मौके पर करें इन 5 चीजों का दान, बरसेगी कृष्ण कृपा!

Krishna Janmashtami 2025 Daan: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एकमात्र त्योहार ही नहीं अपितु अपने आप में कृष्ण की लीलाओं को याद दिलाने वाला पर्व भी है. इस साल 16 अगस्त 2025, शनिवार के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा.

सभी कृष्ण मंदिरों को भव्य रूप से सजाने के साथ झांकियां भी निकाली जाएगी और रात 12 बजे कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. मान्यता है कि इस दिन कुछ खास वस्तुओं को दान करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती है. 

जन्माष्टमी पर करें खास वस्तुओं का दान
धार्मिक और प्रौराणिक कथा के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. ये पर्व अंधकार से रोशनी और अधर्म से धर्म का प्रतीक है. इस दिन दान करने से जीवन में दुख और दरिद्रता दूर होती है.

भगवान कृष्ण को प्रिय वस्तुएं जैसे मक्खन, मिश्री, फल, वस्त्र और अनाज का दान करने से कई गुना फल प्राप्त होता है. 

इन चीजों का दान करने से ना केवल घर में सुख समृद्धि आती है, बल्कि मन और मस्तिष्क को शांति भी मिलती है. जन्माष्टमी के मौके पर दान करने से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है. दान हमारे जीवन में भगवान श्रीकृष्ण की कृपा और आशीर्वाद लाता है. आइए जानते हैं जन्माष्टमी के मौके क्या-क्या दान करना चाहिए?

जन्माष्टमी पर अनाज का दान
जन्माष्टमी के मौके पर अनाज का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. अनाज जीवन की मूल जरूरतों में शामिल है. जरूरतमंदों को दान करने से उनकी भूख मिटने के साथ जीवन में स्थिरता और शांति आती है. 

मक्खन और मिश्री का दान
भगवान श्रीकृष्ण को मक्खन और मिश्री काफी प्रिय है. मक्खन गाय के दूध से बनता है. श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं में मक्खन की भूमिका अहम है. जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण को मक्खन और मिश्री का दान करने से जीवन में खुशहाली आती है.

इसे दान करने से हमारे जीवन में मिठास आने के साथ ही सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती है. 

फल या मिठाई का दान
जन्माष्टमी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को फल या मिठाई का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इन चीजों का दान करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. 

मोर पंख का करें दान
भगवान श्रीकृष्ण को मोर पंख काफी प्रिय है. मोर का पंख उनकी सुंदरता और शोभा को बढ़ाता है. जन्माष्टमी के दिन मोर का पंख दान करने से जीवन में नकारात्मकता दूर होने के साथ आध्यात्मिक शुद्धता और मानसिक शांति भी मिलती है.

कपडे़ और चरण पादुका का दान
नए कपड़े और चरण पादुका का दान करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. जन्माष्टमी के दिन नए कपडे़ और चरण पादुका का दान करने से जीवन में शुभता आती है. इन चीजों का दान करने से जीवन में सुख-शांति और आर्थिक संपन्नता के रास्ते खुलते हैं.  

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com